आरसेटी द्वारा संचालित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

0

जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज:- साहिबगंज भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्थित लोहंडा साहिबगंज के माध्यम से 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, आरसेटी निदेशक रविंद्र कुमार एवं आरसीटी वरीय प्रशिक्षक राजहंस कुमार प्रशिक्षक उपेन्द्र गोप ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य का कामना किए । राजहंस कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं जो कि निशुल्क है आप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना खुद को रोजगार कर बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं।जिसमें बैंक आपको इस दिशा में सहयोग करेगा।
आरसेटी के प्रशिक्षक ने कहा की इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिशुओं को स्वामलंबी बनने हेतु उसके अन्दर छिपी हुई उद्यमिता गुण को मोटिवेशन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गेमों के माध्यम से जैसे रिंग टॉस, टॉवर मेकिंग , बोट बिल्डिंग, आइस ब्रेकिंग से भी उन्हें उत्साहित किया गया। ताकि उसके अंदर उद्यमशीलता की भावना जागृत हो और स्वयं को रोजगारी बनाएं मौके पर आरसेटी के में 30 प्रशिक्षुओं का असेसमेंट एंड सर्टिफिकेशन किया गया सर्टिफिकेशन के एसेसर श्री कमलाकांत सिंह और एमडी आलम खान ने किया मौके पर आरसेटी के रंजीत कुमार , आकाश कुमार , नीरज शर्मा , प्रकाश कुमार उपस्थित थे। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 9 प्रखंडों से आए हुए कूल 30 प्रशिक्षुओ ने भाग लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here