जागता झारखण्ड

सियरकेटिया में बुथ अवेयरनेस ग्रुप कमिटी की बैठक आयोजित।

0



जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

नाला प्रखंड क्षेत्र के सियरकेटिया हरिजन टोला में बुथ नंबर 265 में बुथ बुथ अवेयरनेस ग्रुप कमिटी की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बीएलओ मीरा मंडल ने किया । इस अवसर पर बीएलओ मीरा मंडल ने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक किया साथ ही वोट की महत्व के बारे में लोगों को बताया। इस क्रम में 85+ वोटर एवं दिव्यांग वोटर अगर चाहे तो घर बैठे वोट देने के लिए 12 डी भरने की जानकारी दी गई। साथ ही नए मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर बीएलओ मीरा मंडल,बहादुर भंडारी, मिनती रविदास,मंगली रविदास,रेखा रविदास,मौसमी रूइदास,मीनू रविदास,कमल रविदास, राशु भंडारी,समाजसेवी जितेंद्र नाथ मंडल,सनातन रविदास,आरती रविदास,समिता रविदास,संध्या रविदास,माया रविदास,कुशुमलता रविदास, कल्पना रविदास, चाइना रविदास,सदेशवरी रविदास,मालती रविदास,गीता रविदास,सोहागी रविदास, कुंतला रविदास,श्रृष्टि रविदास,पुष्पा रविदास,गंगा मोची,शुकुंतला रविदास आदि ग्रामीण मौजूद थे।

रास महोत्सव को लेकर दलाबड़ गांव में यादव समिति का बैठक आयोजित

0

रास महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर रविवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के दलाबड़ गांव के काली मंदिर प्रांगण में यादव समिति का बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता चंद्रमोहन घोष ने किया।उक्त बैठक में आगामी 15 नवंबर को रास महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया जिसमें आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों द्वारा हल्का से सादगी पूर्वक रास महोत्सव मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।इसके अलावा बैठक में बताया कि रास महोत्सव का आगामी बैठक 27 अक्टूबर को दलाबड़ काली मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को अपील किया गया ताकि महोत्सव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जा सके।मौके पर बैठक में खिरोद चंद्र महतो,अनंत मंडल,जयदेव माजी,दुलाल चंद्र माजी,शांतिमय घोष,रसमय माजी,सुनील माजी,चंद्रमोहन घोष निमाई घोष,बुलबुल माजी,कृष्णकांत घोष,सुशील घोष,दयामय मंडल,दिलीप मंडल,माधव चंद्र घोष,नारद घोष,मनोहर घोष,धरम माजी,काशीनाथ मंडल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

संतोष कुमार

जागता झारखंड ब्यूरो जामताड़ा

भाजपा प्रत्याशी ने कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर में माथा टेका

0

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता
राजमहल प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर मे
आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजमहल विधानसभा के प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा जी चैतन्य महाप्रभु की धरती राधे कृष्ण इस्कॉन मंदिर कन्हैया स्थान में पूजा अर्चना हेतु उपस्थित हुए हैं इसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ता मित्र उपस्थित हुए, मातृ शक्ति का भी आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ। पूरे आशा और विश्वास के साथ फिर एक बार राजमहल विधानसभा में भाजपा का परचम लहराएगी।मौके पर मुन्ना मंडल, दिगंबर कर्मकार ,सोनेलाल ठाकुर, परमानंद मंडल,संजय मंडल, आनंद मंडल, राजकिशोर उपाध्याय,रोहित मंडल, मनोज मंडल आदि

सड़क दुर्घटना के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया पहल, स्थिति का लिया गया जायजा

0

जामताड़ा : बीते सप्ताह नारायणपुर थाना क्षेत्र के दलदला मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा सचिव के निर्देशानुसार रविवार को पीएलवी ने घायल व्यक्ति और उनके परिवार का लिया जायजा। बीते सप्ताह नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोंदराईडीह निवासी टिकट राय के पुत्र सरोज राय 28वर्ष नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह से अपने घर थाना क्षेत्र के गोंदराईडीह बाइक से आ रहे थे। तभी गोविंदपुर साहिबगंज मुख सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के दलदला मोड के समीप विपरीत दिशा में आ रहे एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया था। जिससे सरोज राय के दया पेर के तीन उंगली कट गया।घायल व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता पहुंचने के उद्देश्य से डालसा जामताड़ा ने पहल किया है, जिसको लेकर डालसा से जुड़े पीएलवी प्रदीप कुमार रजक रविवार को सचिव के निर्देशानुसार घायल व्यक्ति के घर पहुंच कर उनके परिवार कि आर्थिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर डालसा के स्कीम को बताया। परिवार के सदस्यों ने बताया सरोज राय घर के एकमात्र कमाओ व्यक्ति थे। जो घटना के शिकार हो गए। इससे परिवार को काफी क्षति हुई। पीएलवी ने इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय जामताड़ा में आवेदन करने को लेकर सदस्यों को प्रेरित किया। ताकि सड़क हादसे में जख्मी होने पर मोटर वीईकल एक्ट के प्रावधान अनुरूप उसे लाभ मिल सके। मौके पर परिवार के सदस्यों समेत आसपास के लोग उपस्थित थे।

शहादत अली

जागता झारखंड संवाददाता नारायणपुर

ईमानदारी से जांच हुई तो होगा चकित करने वाला खुलासा

0

चर्चा का विषय बना जिले के महेशपुर अंचल के भीमपुर और धोवाडंगाल मौजा में फर्जी कागजात के आड़ में किया जा रहा अवैध रुप से पत्थर उत्खनन व परिवहन का मामला


पाकुड़ : ज़िला मुख्यालय के कुड़ापाड़ा, निवासी एक शख्स ने नगरनबी निवासी कायसुद्दीन शेख पर पाकुड़ जिले के महेशपुर अंचल क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन के आरोप लगाते हुए संबंधित आवेदन 14 अक्टूबर, सोमवार को उपायुक्त, पाकुड़ को दिया है। इसके पहले भी उन्होंने संबधित आवेदन पूर्व के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल को भी 06 जुलाई 2024 को सौंपा था, जो जांच के लिए जिला खनन विभाग भेजा भी गया था, लेकिन उसपर अबतक कोई कारवाई नहीं हुई है। अपने आवेदन में आरोप लगाते हुए उक्त शख्स ने लिखा है कि उसके द्वारा विगत छह जुलाई को दिए गए आवेदन को जिला खनन कार्यालय जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन माइनिंग कार्यालय के बड़ा बाबू सुधीर के द्वारा रिश्वत लेकर फाइल को दबा दिया गया है। आरोप लगाया है कि सुधीर के खनन माफियाओं के साथ बहुत ही मधुर संबंध हैं। बिना सुविधा शुल्क दिए कोई भी फाइल आगे या पीछे नहीं की जाती है। आगे कहा है कि इनके द्वारा दिये गए आवेदन की छायाप्रति भी अवैध खनन करने वाले कायसुद्दीन शेख को उपलब्ध करा दी गई है और इनके ऊपर दवाब बनाया जा रहा है कि दिए गए आवेदन को वापस ले लिया जाए। सोमवार 14 अक्टूबर को उपायुक्त, पाकुड़ को दिए अपने आवेदन में आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया है कि महेशपुर प्रखंड के धोवाडंगाल एवं भीमपुर मौजा में खनन पट्टा की स्वीकृति कायसुद्दीन को दी गई है, लेकिन खनन पट्टा धोवाडंगाल में ही हुआ है, भीमपुर में नहीं हुआ है, जो विधिसम्मत नहीं है। खनन पट्टा से गाँव, विद्यालय और गिरजाघर की दूरी बहुत ही कम है, जो नियम संगत नहीं है। लिखा है कि खनन पट्टा के नजदीक एक गोचर जमीन भी है, जिसमें अवैध खनन किया जा चुका है और वर्तमान में उक्त गोचर जमीन पर खनन हो चुके जमीन पर विगत पाँच – छः दिनों से मिट्टी भरवाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी को पता ना चले। उक्त खनन पट्टा में माइनिंग प्लान के अनुसार कार्य नहीं हुआ है और माइनिंग चालान से अधिक उत्खनन किया जा चुका है, जो कि मापी के उपरांत स्पष्ट हो जाएगा।आरोप लगाते हुए आगे लिखा है कि कायसुद्दीन शेख का एक और क्रशर प्लांट महेशपुर के सिमलढाब मौजा में भी है। इस क्रशर प्लांट का रिपोर्ट जालसाजी कर बनाया गया है। उक्त रिपोर्ट में 210 नम्बर प्लॉट का कोई भी वंशज जीवित नहीं है, इस कारण वो जमीन सरकार की होनी चाहिए थी। लेकिन उक्त प्लॉट का जाली वंशज बनवाकर, जाली अंगूठा का टीप निशान लगवाकर रिपोर्ट बनाया गया है और उसी के बेस पर डीलर लाइसेंस बना है। आवेदनकर्ता ने उपायुक्त से निवेदन किया कि उक्त बिंदुओ पर अगर जाँच की कारवाई की जाए तो एक बहुत ही बड़े राजस्व घोटाले की कहानी सामने आएगी। आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, खनन आयुक्त, राँची और मीडिया को दी है।

अग्निहोत्री न्यायिक अकादमी के तीन स्टूडेंट्स रहे टॉपर

0

शिवांक विरमानी ने एन एल यू भोपाल से कानून की पढ़ाई की और एजेए अग्निहोत्री न्याय अकादमी से मार्गदर्शन प्राप्त किया और यूपीएससी रैंक 3 प्राप्त की।

सुनीत सिंह कोच्चि केरल में पोस्टेड के दौरान बैंक में काम करते हुए एजेए अग्निहोत्री न्यायिक अकादमी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और यूपीएससी रैंक 6 प्राप्त की।

दिव्या अग्निहोत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में एम ऐ करने और (एजेए अग्निहोत्री न्यायिक अकादमी) से मार्गदर्शन करते हुए टौनिका सिटी सेक्टर बी 1 गाजियाबाद में स्थित अग्निहोत्री न्यायिक अकादमी से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद दो बार यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया।

जागता झारखंड की टीम जल्दी ही अग्निहोत्री न्याय अकादमी जाकर जाने की टॉपर स्टूडेंट के संघर्ष के बारे में और जानेगी कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले अग्निहोत्री अकैडमी टीचर स्टाफ के बारे में।

मनोज कुमार

जागता झारखंड ब्यूरो
चीफ दिल्ली

खुलेआम गोलीबारी करने वाले पांच अभियुक्तों को वेलकम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार

0

वेलकम में नियर राजा मार्केट वेलकम में झगड़े की और गोलीबारी की सूचना पुलिस थाना वेलकम को प्राप्त हुई सूचना मिलने पर वेलकम थाना पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा जहां गली नंबर 8 में खाली कारतूस दो जिंदा कारतूस और सात विकृत धातु के टुकड़े पाए गए स्थानीय पूछताछ में पता चला कि समद और उसके कुछ साथी सानू कासिम हाशिम मोहम्मद नूर और कुछ अन्य लोगों ने पैसों के लेनदेन मैं एक दूसरे पर कई गोलियां फायर की उन सभी का जींस का व्यवस्था है इस गोलीबारी के दौरान एक इफरा नामक लड़की घायल हो गई जिसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए( स्पेशल स्टाफ उत्तर पूर्व जिला ) की विशेष टीम गठित की गई जिसमें इंस्पेक्टर रणवीर सिंह नागर और इंस्पेक्टर विकास पिलानिया वेलकम के नेतृत्व में ए एस आई दिलीप ए एस आई विशाल ए एस आई शक्ति हेड कांस्टेबल सनी कांस्टेबल अफसर अली हेड कांस्टेबल अमित मान और एस आई पवन मलिक थाना वेलकम के एस एच ओ रंजन कुमार सिंह की देखरेख में बहुत सी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई आरोपियों की पहचान गुप्त मुखबिर और अन्य स्रोतों की निगरानी की सहायता से पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी की और वेलकम इलाके से पांच आरोपी समद उम्र 28 वर्ष सानू उम्र 30 वर्ष कासिम उमर 23 वर्ष हाशिम उम्र 22 वर्ष मोहम्मद नूर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी में आरोपियों के पास से बरामद एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया समद भी संदेह में है एक देसी कट्टा जिसकी बैरल में एक खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस है सानू के कब्जे से कारतूस बरामद किया कासिम के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक खाली कारतूस बरामद किया गया पूछताछ में पता चला संदिग्ध समद व अन्य संदिग्ध सानू जींस का कारोबार करते हैं करीब तीन-चार महीने पहले समद ने अपनी जींस फरीदाबाद के मुनीर नामक व्यक्ति को धोने के लिए दी थी लेकिन मुनीर ने किसी अज्ञात व्यक्ति को उसकी जींस बेचकर उसको धोखा दिया था इसके बाद एक महीने पहले सानू मुनीर को जींस वापस करने वेलकम इलाके में आया था लेकिन समद व अन्य ने सानू की जींस जप्त कर ली थी और मुनीर से अपने पैसे मांगने लगा जब सानू को इस बात की जानकारी हुई कि उसकी जींस समद व अन्य साथियों ने जप्त कर ली है तो वह 19 10 2024 को समद की दुकान पर आया और उससे अपनी जींस मांगी जींस मांगने के बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और अचानक दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर अवैध हथियार से हमला कर दिया वाहा फायरिंग कर दी झगड़े में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है तथा उन्हें पकड़ने और अपराध में शामिल किए गए अन्य हथियारों की बरामदी के लिए जांच की जा रही है।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ दिल्ली

मनोज कुमार

अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब को किया गया नष्ट

0

राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बीते शनिवार देर रात पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर 50 डिब्बा अवैध शराब लगभग 750 लीटर जाबा महुआ को नष्ट किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के मोहनपुर गांव में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कि।
मौके पर एसआई फुलेश्वर कुमार एकेला, शिवानंद प्रसाद, कन्हाई टूडू, एएसआई मनोज पासवान, अर्जुन प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

जागता झारखंड संवाददाता उधवा

चेकनाका में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

0

अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मुड में हैं। झारखंड पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकनाका बनाया गया है। इसी क्रम में रविवार को राधानगर हाईस्कूल के पास चेकनाका तथा प्राणपुर फेरीघाट चेकनाका में रविवार को दण्डाधिकारी व राधानगर थाना के पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो, तीन और चार पहिया वाहनों को बारी-बारी से रोककर वाहन वहन का डिक्की की जांच की गई। रास्ते पर चलने वाले लोगों की बैग का भी जांच की गई। मौके पर दण्डाधिकारी सद्दाम हुसैन, अब्दुल हन्नान, राधानगर थाना के एएसआई मनोज मालवीय, विनय कुमार सिंह सहित कै अफसर मौजूद थे।

जागता झारखंड संवाददाता उधवा

अवैध शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट

0

राजमहल थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से हो रहे शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने रविवार को हाथीगढ, बड़तलला एवं मंडई गांव में अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी की ।इस दौरान अवैध रूप से बनाया गया भट्टी को नष्ट किया । वही इस तरह के चलाए जा रहे पुलिस के छापामारी से गांव में अवैध महुआ शराब के कारोबारियो के साथ ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।वही गांव के आसपास पर बने अवैध शराब बनाने के अड्डो पर भी छापेमारी कर शराब बनाने के सामग्री एवं भटियों को नष्ट किया गया ।मौके पर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, पु0अ0नि0 बिट्टू कुमार शाहा, स0अ0नि अरविंद कुमार दास, कालीपद मूर्मू, दिवान कुमार निराला एंव सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता