जागता झारखण्ड

सांसद विजय कुमार हाँसदा व उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री का किया गया वितरण

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित परिसर में माननीय राजमहल सांसद श्री विजय कुमार हांसदा व उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा नगर थाना प्रभारी के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री का वितरण किया गया।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि वितरण की गई सामग्री सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं पाकुड़ जिला अंतर्गत सभी थाना स्तर पर हो रहे सड़क दुर्घटनाएं में अंकुश लगाने को लेकर सामग्री का वितरण किया गया है। साथ ही साथ इन सभी उपकरणों का उपयोग कर जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान भी चलाए जाएंगे।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि डीएमएफटी फंड अंतर्गत सभी मुख्य पांच थानों हेतु आवश्यक उपकरण का क्रय सड़क दुर्घटना में रोक लगाने हेतु की गई है।कुल 20 तरह की जरूरी उपकरणों का क्रय किया गया है। सभी जरूरी उपकरणों का वितरण आज थाना प्रभारी, नगर के बीच किया गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सड़क सुरक्षा प्रबंधन समेत अन्य उपस्थित थे।

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की हुयी बैठक, सांसद विजय हांसदा ने अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा निर्देश

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, राजमहल सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में की गई।पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार सांसद ने की समीक्षा, लंबित कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश। राजमहल सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर क्रमवार समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बिजली विभाग की समीक्षा क्रम में सांसद ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। माननीय सांसद ने कहा कि वैसे गांव का चिन्हित करें, जहां अभी तक बिजली पहुंच नहीं पाई है। वैसे गांव में बिजली बहाल करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। अगर बिजली में कटौती की जाती है तो इसकी सूचना हमें उपलब्ध करायेंगे।
सामाजिक सुरक्षा विभाग के समीक्षा क्रम में माननीय सांसद ने कहा की वैसे दिव्यांग लाभुक का चयन करें जो पेंशन योजना से अभी तक लाभान्वित नहीं हुए हैं। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के समीक्षा के क्रम में प्रशासक, नगर परिषद से जानकारी ली की 2015-2022 वर्ष तक में कितने आवास का लक्ष्य निर्धारित था, और अभी तक कितने आवास को पूर्ण किया गया। नगर परिषद, प्रशासक के द्वारा बताया गया कि 2752 आवास का लक्ष्य था जिसमें से 1781 आवास को पूर्ण कर लिया गया एवं 971 आवास कार्य प्रगति पर है। सांसद के द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।वहीं शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने कहा कि जिले में वैसे विद्यालय जहां पर पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है। वैसे विद्यालयों में अगले बैठक से पूर्व सारी व्यवस्थाएं को दुरुस्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।इसके अलावा सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं श्रमिक कल्याण को लेकर विस्तृत समीक्षा की। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो सके।

सांसद ने बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो।

बैठक में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता (भा०प्र०से०) कृष्णकांत कनवाड़िया, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

संकल्प सप्ताह के अंतर्गत सभी आँगन बाड़ी केंद्र पर आयोजन किया गया पोषण सप्ताह

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: नीति आयोग के आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम (अस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम ) के तहत 3 अक्तूबर से 9 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले “संकल्प सप्ताह” के दूसरे दिन लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी आँगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण मेला के तहत बच्चों के विकास की निगरानी और गर्भवती महिला का वजन, आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोद भराई और, अन्नप्राशन कार्यक्रम, चौपाल में बात – “संतुलित आहार”, “मेरा पौष्टिक बगीचा”, किचन गार्डनिंग कि बेस्ट प्रैक्टिसेज पर चर्चा, मिल्लट्स की रंग बिरंगी थाली – रेसीपी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। वहीं आँगनबाड़ी केन्द्र, हिरणपुर और कमलघाटी के आयोजित उक्त कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका चन्दना सिंह, प्रमिला हेम्ब्रम, बीपीआरओ के. सी. दास पीरामल फाउंडेशन के मीना ठाकुर, अरशद अली, आँगन बाड़ी सेविका मौसमी सेन, जोहरा खातून, की उपस्थिति में संयुक्त संबोधन कार्यक्रम में बताया गया कि संतुलित आहार एक ऐसा आहार है जिसमें कुछ निश्चित मात्रा और अनुपात में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ होते हैं ताकि कैलोरी, प्रोटीन, खनिज, विटामिन और वैकल्पिक पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में हो और पोषक तत्वों के लिए एक छोटा सा भाग आरक्षित रहे। इसके अलावा, संतुलित आहार में बायोएक्टिव फाइटोकेमिकल्स जैसे आहार वाले फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट और न्यूट्रास्यूटिकल होना चाहिए जिनके सकारात्मक स्वास्थ्य लाभ हों। संतुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट से कुल कैलोरी का 60-70% प्रोटीन से 10-12% और वसा से कुल कैलोरी का 20-25% होना चाहिए आदि बातों पर चर्चा की गई।

आदेश की अनदेखी करने के मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने महेशपुर के दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता का अनुज्ञप्ति किया रद्द

0

महिला मंडल बागतीपड़ा द्वारा गलत तरीके से नाम बदल कर दुकान का संचालन करने पर पूछा स्पष्टीकरण

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : आदेश के अहवेलना करने के मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने महेशपुर प्रखंड के दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया है। अर्जुनदाहा पंचायत के निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकान गाथाव बाहा स्वयं सहायता समूह अनुज्ञप्ति संख्या-53/2009 एवं महेशपुर पंचायत के निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकान गुलेनहारा बेगम अनुज्ञप्ति संख्या-02/94 द्वारा दुकान चालू करने को लेकर आज तक कोई आवेदन समर्पित नहीं किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेशपुर द्वारा दुकान चालू करने संबंधी आवेदन की भी मांग की गयी। बावजूद उक्त जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा चालू करने को लेकर आज तक कोई आवेदन समर्पित नहीं किया गया। जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, विभागीय पत्रचारों का जवाब नहीं देने एवं उच्चधिकारी के आदेश के अवहेलना एवं दुकान चालू हेतु अभिरूचि नहीं देखने को लेकर कार्रवाई करते हुए झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली(नियंत्रण) आदेश 2022 के अध्याय IV के धारा(xix) के तहत तत्काल प्रभाव से अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया है। वहीं महेशपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकान महिला मंडल बागतीपड़ा अनुज्ञप्ति संख्या- 07/09 द्वारा गलत तरीके से सहेली स्वयं सहायता समूह के नाम से दुकान संचालन करने को लेकर जिला आपूर्ति स्पष्टीकरण पूछा गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर उक्त जन वितरण प्रणाली की दुकान पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई है।

बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए-आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद झारखंड में भी जाति जनगणना की मांग उठने लगी है. आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने 4अक्टूबर को बयान जारी कर झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है. कहा कि बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने जाति आधारित जनगणना करवाई और पूरे देश के सामने रिपोर्ट जारी की. सरकार की सारी योजनाएं जाति और वर्ग आधारित बनती है और जब जाति आधारित जनगणना ही नहीं होगी, तो सारी प्लानिंग फेल होना निश्चित है।वर्ष 2024 में प्रस्तावित लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पूर्व ही जातिगत जनगणना कराने की मांग की गई है।आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. आखिर यहां भी पता चले कि किस जाति की कितनी आबादी है. इसके आधार पर फिर विकास की नीतियां बननी चाहिए।
आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए ताकि सभी को समान अधिकार और समान विकास का लाभ मिल सके. समान अधिकार के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. झारखंड में ओबीसी बहुसंख्यक हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. अन्य जातियां भी कितनी हैं, यह सामने आना चाहिए. इसलिए झारखंड सरकार को बिना देर किए, तुरंत इसकी घोषणा करते हुए सर्वे शुरू कराना चाहिए।

झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में विचाराधीन कैदी समीक्षा समितियाँ (UTRC) मीटिंग आयोजित की गई।

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार आज 4 अक्टूबर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में यूटीआरसी विचाराधीन कैदी समीक्षा समितियाँ (UTRC) मीटिंग आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम विचाराधीन कैदियों से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई ।इस बैठक के माध्यम से कुल 13 वर्गो में 9 बंदियों की पहचान किया गया है जिसमें से 6 बंदियों को जमानत पर मुक्त किया गया है वही शेष 3 कैदियों पर विचार किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार, डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, एसी मंजू रानी स्वांशी, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू समेत जेल के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया ( पाकुड़ ) प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में बारी बारी से एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की गई।वहीं इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई । पाकुड़िया गवाल पाड़ा स्थित बनकर तैयार नवनिर्मित भवन कन्या उच्च विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चालू करने का मुद्दा उठाया गया । प्रखंड प्रमुख मुर्मू ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपने क्षेत्र में होनेवाली किसी भी प्रकार की समस्या को अवगत कराने को कहा ताकि त्वरित कार्यवाही कर समस्या का समाधान किया जा सके । पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहे बिजली विभाग के कनीय अभियंता को प्रखंड प्रमुख मुर्मू ने स्पस्टीकरण पूछने का निर्देश दिया । मौके पर उप प्रमुख अर्चना देवी ,बीपीओ जगदीश पंडित , जेएसएलपीएस के राजीव कुमार , सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा , जेई प्रेम प्रकाश टुडू , बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

0

अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें

अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश:-डीसी

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : मंगलवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करतें हुए जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से चेकपोस्ट पर गाड़ी पास करा रहे हैं, उनलोगों पर भी सख्त कार्रवाई करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वाहनों के आगे एवं पीछे नंबर प्लेट लगा होना चाहिए। अगर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे वाहनों एवं वाहनों मालिकों पर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान कोई भी वाहन ओवरलोडिंग पाए जाते हैं तो, वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।साथ ही साथ उपायुक्त ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन,अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप साह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, माइनिंग इंस्पेक्टर पिन्टु कुमार, सभी अंचलाधिकारी, एसएमपीओ पवन कुमार, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान शिक्षा विभाग, जमीन से संबंधित मामले, बैंक से संबंधित एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी क्रांति रश्मि, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान शिक्षा विभाग, जमीन से संबंधित मामले, बैंक से संबंधित एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी क्रांति रश्मि, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

छुटे हुए योग्य सदस्यों का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सहयोग करे

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन, सोसाइटी,पाकुड़ सदर के अंतर्गत शहरकोल संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के सखी मंडल की दीदियों के मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को पुराना प्रखंड परिसर स्थित शहरकोल संकुल संघ भवन में किया गया। इस बैठक में शहरकोल, सोनाजोडी, मालपहाड़ी,पोचाथोल तथा कोलाजोड़ा पंचायत के ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित बीपीएम फैज आलम ने छुटे हुऐ सभी सदस्यो को लोकोस में जोड़ना,छुटे हुए सभी योग्य सदस्यो का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सेविका एवं बीएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया एवं बैंक लिंकेज करवाना,दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के लिए भेजना, मुद्रा लोन, बीमा क्लेम सेटलमेंट,फुलो झानो आशीर्वाद अभियान,जोहार परियोजना के तहत बकरी एवं मुर्गियों का कृमिकरण तथा टीकाकरण, चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी अंतर्गत सब्जी खेती, हुनर योजना के अंतर्गत वेजकार्ट एवं सिलाई मशीन के द्वारा किये जा रहे दीदियों का मासिक आय का भी जानकारी ली। साथ ही साथ दीदियों को सखी मंडल और ग्राम संगठन का नियमित बैठक करना तथा महिलाओ को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तारपूर्वक अहम जानकारी दी गई।इस बैठक में बीपीओ सुभास कुमार भगत, वाईपी सारथी कुमारी, बीएपी शबीना यास्मीन, सामुदायिक समन्यवयक सरस्वती टुडू, पीआरपी अस्माउल हुसैन, लेखापाल जय प्रकाश जायसवाल सहित दर्जनों सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।