जागता झारखण्ड

बीडीओ ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया पन्ना वेरिफिकेशन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम ने पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रामचन्द्रपुर एवं नरोत्तमपुर के विभिन्न बूथों में डोर-टू-डोर भौतिक सत्यापन किया।
इस दौरान उन्होंने पन्ना सत्यापन, मतदाताओं के नाम, उम्र, पता में सुधार करने, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत वोटरों को नाम हटाने, शिफ्टिंग वोटर तथा एपिक कार्ड वितरण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को दिया।

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित, अनुकम्पा से संबंधित मामले, समाज कल्याण विभाग से एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।

झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023″ के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के अवसर पर जिला स्टेडियम (बैंक कॉलोनी) में झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023 के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का आयोजन किया गया।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रशासक, नगर परिषद कोशलेश कुमार यादव, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ए.के.गांगुली, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर उपायुक्त ने बॉयज फुटबॉल मैच में विजेता टीम क्लब महेशपुर को प्रथम, उप विजेता रहे टीम पाकुड़ राज+2 जूनियर को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे टीम एफसी महेशपुर को तृतीय पुरस्कार एवं गर्ल्स फुटबॉल मैच में विजेता टीम एफसी पाकुड़ को प्रथम, द्वितीय एफसी लिट्टीपाड़ा एवं तृतीय स्थान एफसी महेशपुर के रुप में क्रमशः 21,000 रू 15,000 रू एवं 11,000 रू की राशि का चेक (सांकेतिक रूप से) एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को उपायुक्त ने सम्मानित किया।मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का मानसिक रुप से विकास होता है, इसलिए जिस तरह से पढ़ाई जरूरी है उसी तरह से खेल भी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है, इससे घबराने एवं हताश होने की आवश्यकता नहीं है। खेल को खेल भावना से खेलें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज के समुचित विकास के लिए प्रयासरत है, लेकिन समाज के विकास के लिए जो महत्वपूर्ण है वह है शिक्षा, आप लोग पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करें।

शहरकोल स्थित जायसवाल परमार्थ भवन में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला मुख्यालय की शहरकोल स्थित जयसवाल परमार्थ भवन में जयसवाल महिला मोर्चा की ओर से शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के तहत महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ कई प्रतियोगिता वह झूला झूलने का कार्यक्रम का आयोजित किया गया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने सावन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश भी डाला और साथ ही साथ जयसवाल महिला मोर्चा को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा किया। सावन महोत्सव के तहत महिलाओं ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कारवान बनने पर जोर दिया। मौके पर महिलाओं ने नाना प्रकार के व्यंजन का भी लूत्फ लिया और जमकर मस्ती किया। सावन महोत्सव में दीपमाला जयसवाल, प्रतिमा जयसवाल, पूनम भगत, पूनम चौधरी, प्रियंका चौधरी, ममता जयसवाल,सरोज जयसवाल, रिंकी जयसवाल, मीनू जयसवाल, विनीता भगत ,पूनम जयसवाल, सपना जयसवाल, नेहा जयसवाल, शशि जायसवाल, नमिता जायसवाल, गीता जयसवाल, नूतन, सुमन जायसवाल समेत दर्जनों मोर्चा की सदस्य मौजूद थी।

डीसी ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि वे नीलाम पत्र वाद से जुड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय से जारी वारंट का निष्पादन सुनिश्चित करें।नीलाम पदाधिकारी के द्वारा जो भी वारंट जारी होते है उसपर संबंधित थाना प्रभारी तुरंत एक्शन लेना सुनिश्चित करें। वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं जिले के सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय से निर्गत वारंट का अपने स्तर से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

किसी जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसा लग रहा एत्माद्दौला थाना अध्यक्ष का कार्यालय

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा /एत्माद्दौला । आगरा में कमिश्नरेट बनने के बाद थानों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है इसी क्रम में एत्माद्दौला थाने का भी जीर्णोद्धार कराया गया । बुधवार को पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह और अप्पर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने फीता काटकर थाना प्रभारी के नए का उद्घाटन किया पुलिस आयुक्त ने बताया कि एतमादोला में विगत 8 महीना से लगातार काम चल रहा था जनता के साथ पुलिस का संवाद होना बेहद जरूरी है। थानों में फरियादियों और पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी व्यवस्था करना शासन की प्राथमिकता है। आपको बताते चले की पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार ने फीता काटकर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और पुलिस को उनके निराकरण के निर्देश दिए। कुछ लोगों ने ट्रांस यमुना थाने का नाम बदलने की मांग की। उनका कहना था कि ट्रांस यमुना कॉलोनी एत्माद्दौला क्षेत्र में आती है। जबकि ट्रांस यमुना थाना दूसरे क्षेत्र में है। इस पर पुलिस आयुक्त ने जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया
पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में भी कई थानों की सूरत बदली गई है ।
जल्द ही सिकंदरा थाने के पीछे बड़ा माल खाना बनाया जाएगा। इस दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय, एसपी इंटेलिजेंस सुकृति माधव, डीसीपी सोनम कुमार, पुलिस अपर उपायुक्त प्रोटोकॉल शिवराम यादव, अपर उपायुक्त ट्रैफिक अरुण चंद्र, एसीपी छत्ता आरके सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार, रामप्रताप, अनुराग शर्मा, सुमनेश विकल, रंजन गुप्ता, आशुतोष कुमार सिंह और
सिटी सूरज कुमार राय सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व विधायक पं. मधुसूदन शर्मा ने किया कैला देवी में फूल बंगला, छप्पन भोग, भव्य देवी जागरण और भंडारा सहित तीन दिवसीय कार्यक्रम

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा/करौली । फूल बंगला छप्पन भोग एवं देवी जागरण का आयोजन शहर से अनेक गणमान्य लोगों ने की शिरकत पूर्व विधायक पं. मधुसूदन शर्मा द्वारा केला देवी के दरबार में भव्य 56 भोग फूल बंगला एवं देवी जागरण का आयोजन कराया गया इस मौके पर बाह विधानसभा क्षेत्र और फतेहबाद समेत आगरा के सेकडो श्रदालु भी इस आयोजन मैं शामिल हुए देवी जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में झूमती नजर आए इस दौरान आगरा की कुलदेवी श्री राजराजेश्वरी केला देवी के यहां हाजिरी लगाने वालों का ताता लगा रहा मान्यता है कि केला देवी आकर जो कोई भक्त सच्चे मन से जो कोई भी व्यक्ति अरदास लगता है तो उसकी मनोकामना निश्चित ही पूर्ण होती है ।
नामचीन भजन गायक रामकुमार लक्खा ने केला देवी के दरबार में ऐसा समा बांधा के श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए नजर आए मौका था बाह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित विशाल छप्पन भोग फूल बंगला एवं देवी जागरण का इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा को मां के गुणगान के लिए बुलाया गया था जैसे ही देवी जागरण शुरू हुआ रामकुमार लक्खा के प्रशंसकों ने उनसे एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाने का निवेदन किया रामकुमार लक्खा ने भी उन्हें निराश ना करते हुए मां के दरबार में ऐसी भेंट सुनाएं की श्रद्धालु पूरी रात अपनी कुर्सियों पर जमे रहे जैसे ही उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में गया तो पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इस बीच श्रद्धालुओं ने उनसे प्यारा सजा तेरा द्वार भवानी भजन गाने की फरमाइश की जिसे गाकर उन्होंने केला मैया के दरबार में चार चांद लगा दिए फिर क्या था श्रद्धालु फरमाइश करते रहे और रामकुमार लक्खा अपनी मधुर आवाज में केला मैया की भेंट गाकर मां का गुणगान करती रहे श्रद्धालुओं ने भी उनका पूरा साथ दिया और सुबह तक मिलकर केला मां का गुणगान किया

इस दौरान इससे पहले केला देवी मुख्य भवन में पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा मां की पोशाक वेट की गई भव्य छप्पन भोग अर्पित किया गया एवं दरबार में फूल बंगला सजाया गया जिसके दर्शन के लिए आगरा से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु अपने परिवार सहित पहुंचे उन्होंने दिव्य एवं भव्य आयोजन की दिल खोलकर तारीफ की उन्होंने कहा उनके लिए बेहद खुशी की बात है कि उन्हें राजराजेश्वरी केला देवी के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए उन्होंने पंडित मधुसूदन शर्मा का आभार जताया श्रद्धालुओं ने कहा पंडित मधुसूदन शर्मा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता रहा है एक इंसान के तौर पर वह बेहद संजीदा व्यक्तित्व हैं और इसकी झलक उनके जीवन पर साफ नजर आती है श्रद्धालुओं ने कहा कि केला मां के दरबार में सच्चे मन से यही प्रार्थना करने आए हैं कि वह सबका कल्याण करें और इस आयोजन करने वाले पंडित मधुसूदन शर्मा एवं उनके परिवार की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें आगरा की कुलदेवी श्री राजराजेश्वरी केला मैया बड़ी ही मानता है कहा जाता है कि सच्चे मन से जो भी भक्त यहां पर आकर हाजिरी लगाता है यहां से कोई भी भक्त निराश होकर नहीं जाता है आगरा शहर में तो ऐसे कई उदाहरण हैं हालांकि पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा द्वारा कराई गई इस देवी जागरण में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाया गया था इससे चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पंडित जी चुनावी मैदान में होंगे सूत्रों की मानें तो वक्त और हालात इस कार्यक्रम को देखकर क्षेत्रीय जनता के रुख पर आगे की रणनीति तय होगी l

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट 11 अगस्त से कर रहा आठ दिवसीय दिव्य धार्मिक आयोजन, पोस्टर विमोचन कर आमंत्रण पत्र किया जारी

0

ब्यूरो चीफ पवन कटरा

आगरा/वृंदावन ।समूचे विश्व को धार्मिकता और आध्यात्मिकता के साथ दया, दान, परोपकार, जनसेवा और मानवता के नित्य संस्कार प्रदान करने वाली अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा वृंदावन की पावन धरा पर केशव धाम के सामने मैदान में 11 अगस्त से आठ दिवसीय विशाल दिव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।
इस विशाल आयोजन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात सहित 20 राज्यों के 2000 श्रद्धालुओं के साथ-साथ भारत भूमि के सभी प्रमुख संतों का भी पुण्यदायी समागम होगा।
ट्रस्ट से जुड़े समाजसेवियों ने बुधवार-दोपहर केशव धाम में इस विशाल दिव्य धार्मिक आयोजन का पोस्टर विमोचन कर आमंत्रण पत्र जारी करते हुए उक्त जानकारी पत्रकारों को प्रदान की।
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और ताजनगरी के प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि इस दिव्य आयोजन के अंतर्गत एक ओर पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे, वही दूसरी ओर हर दिन ब्रज मंडल, हरिद्वार और अयोध्या की पावन धरा के चुनिंदा प्रमुख संत भी अपने दर्शनों और आशीर्वचनों से देशभर के श्रद्धालुओं का जीवन धन्य करेंगे। उन्होंने बताया कि हर दिन कथा में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कल्याणकारी संदेश दिए जाएंगे।
ट्रस्टी मयंक वैद्य ने बताया कि हर दिन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल और चिन्मयानंद बापू जी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इन माध्यमों से भारत सहित 165 देशों के लाखों भक्त लाभान्वित होंगे।
ट्रस्टी महेश यादव ने बताया कि इस विशाल दिव्य आयोजन के निमित्त 11 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे केशव धाम से स्वामी चिन्मयानंद बापू जी के पावन सान्निध्य में मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। समापन पर 18 अगस्त को सुबह की बेला में हवन और पूर्णाहुति तथा शाम को बसंत महोत्सव, फूलों की होली और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की कानपुर शाखा के अध्यक्ष अनुराग यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा दिव्य आयोजन में सहभागिता करने वाले देशभर के श्रद्धालुओं के रहने और भोजन-प्रसादी की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है। साथ ही हर दिन कथा समापन पर सार्वजनिक भंडारे की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जाएगी।
इस दौरान मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जी के सुपुत्र दिव्यांश चौधरी, उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मनोज फौजदार, चौधरी राजवीर सिंह, दिनेश प्रधान, हरिओम गोयल, प्रियंक वैद्य, ओमप्रकाश पांडे, गणेश पहलवान, फतेह सिंह, बृजभूषण और मीडिया समन्वयक कुमार ललित भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

दिल्ली सरकार का पर कतरने वाला दिल्ली सर्विस बिल हुआ दोनो सदनों से पास ..!

0

दिल्ली सरकार का पर कतरने वाला दिल्ली सर्विस बिल हुआ दोनो सदनों से पास ..!


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पेश किया। 3 अगस्त को लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है। राज्यसभा में सोमवार को केंद्र सरकार की तरफ से पेश किया गया दिल्ली सर्विस बिल पास हो गया। ऑटोमैटिक वोटिंग मशीन खराब होने के कारण पर्ची से वोटिंग कराई गई। पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट डले। बिल अब राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा! दिनभर की बहस के बाद गृह मंत्री अमित शाह जवाब देने आए तो उन्होंने विपक्ष को चैलेंज दिया कि इस बिल को गिराकर दिखाओ। उन्होंने कहा- 8 से 10 अगस्त तक लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, इसलिए विपक्ष मणिपुर पर 11 अगस्त को चर्चा करे! राज्यसभा में बिल पास होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि संसद में अमित शाह ने कहा कि हमारे पास कानून पास करने की शक्ति है। आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है, उनके अधिकार छीनने की नहीं।राज्यसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल पर चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखते कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बिल गैर जरूरी है। राज्यसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल पर चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखते कांग्रेस सांसद और विरोधी दल नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और संसद दिग्विजय सिंह ने बिल के विरोध में अपमान तर्क दिया । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बिल पूर्व की तरह प्रधानमंत्रियों की सदस्यता बचाने नहीं लाए।आपातकाल लगाने नहीं लाए। कांग्रेस को लोकतंत्र पर बोलने का अधिकार नहीं है। आपने देश को आपातकाल दी थी। आप का जन्म कांग्रेस को गाली देकर हुआ है । शाह ने कहा कि “खड़गे साहब आप जिस गठबंधन को बचाने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं, सदन से पास होने के बाद केजरीवाल साहब इंडिया मोर्चा से मुंह मोड़ लेंगे और बाय बाय कह देंगे!
कांग्रेस नेताओं को पता है कि अकेले कुछ होने वाला नहीं है। इसलिए गठबंधन बना लिया है। केरल में कांग्रेस और लेफ्ट एक दूसरे के खिलाफ है, लेकिन गठबंधन में ईलू-ईलू कर रहे हैं। अमित शाह ने तृणमूल नेताओं को कहा की इस पार्टी का जन्म ही लेफ्ट के विरोध में हुआ, लेकिन वे भी साथ हैं। 4-5 दल और जोड़ लें, फिर भी 24 मई 2024 को नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे और आप लोग हाथ मलते रहेंगे! शाह ने कहा की ” दिल्ली में मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा, सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रहीं। किसी को केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाए रखने में दिक्कत नहीं हुई। लेकिन एक आंदोलन से बनी आम आदमी पार्टी की सरकार को इससे दिक्कत आने लगी! पूरे देश में दिल्ली विधानसभा एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जिसका सत्र का कभी समापन ही नहीं हुआ। स्पीकर जब चाहे राजनीतिक भाषणों के लिए सत्र बुला लेते हैं। 2020 से अब तक बजट सत्र के नाम पर ही दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया। हमारी पार्टी का जन्म 1950 में हुआ था, इसलिए हमारी पार्टी आजादी की लड़ाई में नहीं थी। ” अमित शाह ने कहा ” हमारी पार्टी के फाउंडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजादी की लड़ाई में शामिल थे। उनकी वजह से ही बंगाल और कश्मीर आज भारत में हैं। खडगे की ओर देख कर कहा ” आप कहते हैं कि हमें नागपुर से इशारा आता है। नागपुर भारत में ही है। आपको तो रूस और चीन से इशारा आता है। बिल का उद्देश्य भ्रष्टाचार-विहीन शासन करना है। दिल्ली की सुरक्षा के लिए यह बिल लाया गया है। दिल्ली का चुनाव लड़ने वालों को ये समझना चाहिए कि दिल्ली यूनियन टेरिटरी है।मैं मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हूं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। विपक्ष ही है, जिनके पास छिपाने के लिए कुछ है। आप चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। अगर खड़गे जी 11 अगस्त को चर्चा के लिए हां कहते हैं, तो मैं भी इसके लिए तैयार हूं। राज्यसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल पर चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे की बात पर अमित शाह मुस्करा दिए। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस सांसद डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी ने चर्चा की शुरुआत की , बोले- ” ये बिल संघीय ढांचे के खिलाफ है । इसके कानून बनने से मुख्यमंत्री दो सचिवों के नीचे आएगा यानी सचिव फैसला करेगा और मुख्यमंत्री देखेगा। सभी बोर्डों, कमेटियों के प्रमुख सुपर सीएम यानी गृह मंत्रालय से ही बनाए जाएंगे।भाजपा ने 1989, 1999 और 2013 के लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। आज भाजपा के पास मौका है, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दीजिए। राघव बोले गृहमंत्री अमित शाह कह रहे थे कि पंडित नेहरू दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के पक्ष में नहीं थे। मैं उन्हें बता दूं कि लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद में बिल लेकर आए थे ।अटल जी, आडवाणी जी, सुषमा स्वराज और मदन लाल खुराना ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया था। आप ये बिल लाकर उनके संघर्ष का अपमान कर रहे हैं क्योंकि ये बिल एक संवैधानिक पाप है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अध्यादेश के जरिए पलटकर भाजपा ने मैसेज दिया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नहीं मानते! केजरीवाल ने कहा कि ” मैं जो भी करता हूं दिल्ली की जनता उसमें मेरा समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है। भाजपा सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है। वे विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं। वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार जनता उन्हें कोई भी सीट नहीं जीतने देगी। इस बिल के तहत सफर-पोस्टिंग का अधिकार राज्यपाल को दे दिया। दिल्ली सर्विस बिल इसी अध्यादेश की जगह लेगा! 3 अगस्त को लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर अमित शाह ने कहा कि 2015 में दिल्ली में जिस दल की सरकार आई, उसका मकसद सेवा करना नहीं, झगड़ा करना था। केंद्र ने केजरीवाल के साथ फिर खेल कर दिया: दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले बिल में बदलाव, नए नियम बनाने का उद्द्येश्य है की दिल्ली का पूरा प्रशासन अब उप राज्यपाल के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधान मंत्री के पास प्रशासन पर पूरा नियंत्रण रहेगा! केंद्र सरकार ने दिल्ली सर्विस ऑर्डिनेंस बिल में क्या बदलाव किए हैं। इससे दिल्ली सरकार की भी ताकत बढ़ जाती है और दिल्ली विधानसभा को कानून बनाने की अनुमति देने वाला सेक्शन 3ए हटाया गया है!
_ पंकज कुमार मिश्रा, शिक्षक एवं पत्रकार , प्रभारी संपादक जागता झारखंड यूपी

विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से डहू और चकला में मृतिका के परिवार को कराया गया चावल मुहैया

0

राँची:-राँची जिला ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत डहू में गौरी देवी पति मनोज पाहन की पत्नि का निधन हो गया था। जिसके दशकर्म हेतु 52 केजी चावल और चकला गांव में शाकिर अंसारी के पत्नि का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके कुरानखानी हेतू मृतिका के परिवार वालो को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से खाद्य आपूर्ति विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में 52 केजी चावल सहयोग के रूप में दिया गया। मृतक के परिवार को मदद पहुंचाने के क्रम में सफीउल्लाह अंसारी ने कहा की विधायक राजेश कच्छप एक सच्चे इंसान हैं। ये हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उनके दुखों में दुखी होते हैं और उनके सुख में खुशी मनाते हैं। मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख रिज़वान अंसारी, सफीउल्लाह अंसारी, मुबारक अंसारी, आकाश मुंडा, बब्लू मुंडा, सोनू पाहन सहित अन्य लोग मौजूद थे।