नवाडीह पंचायत में दर्जनों सिंचाई कूप का हाल बेहाल और मनरेगाकर्मी मालामाल

0

कागजों में आम की बागवानी है हरियाली धरातल में धुआँ धुआँ

लिट्टीपाड़ा। लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड में इन-दिनों केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजनाओं की धज्जियां जिला प्रशासन के नाक के नीचे प्रखंड स्तरीय वरीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क पर उड़ती धूल की उड़ाई जा रही है धज्जियां, ऐसा ही एक ताजा मामला नवाडीह पंचायत के रंगा गांव से सामने आया है जहाँ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से बिचौलियों के द्वारा लाखों रुपये की लागत से बने सिंचाई कूप निर्माणकार्य में जमकर लूट हुई है, आगे आपको बता दें कि भ्रस्टाचार को छुपाने की उद्देश्य वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बिचौलियों के द्वारा कई सिंचाई कूप में सूचना पट भी नहीं लगाया गया है, और ना ही सिचाई कूप का निर्माण कार्य सही से हुआ है बालू के जगह डस का इस्तेमाल किया और साथ सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम देखी गई, रंगा गांव में लाखो की लागत से बनी आम के बागवानी में एक भी पेड़ नही देखी गई। नवाडीह पंचायत में कई बागवानी में सूचना पट भी नही है,यह सब काम प्रखंड के मनरेगाकर्मी के देख रेख में होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here