पाकुड़ में सादगी से अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज,रोजेदारों ने देश में अमन चैन की मांगी दुआ

0

यासिर अराफात ब्यूरो जागता झारखंड।

पाकुड़। माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को जिले भर के मस्जिदों में सादगी के साथ अदा की गई। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखी गई।रोजादारों ने मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।शहर के सभी मस्जिदों के अलावे सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र प्रखंड के चेगाडांगा, संग्रामपुर, रहसपुर, ईलामी, तारानगर, ईशाकपुर, झिकरहाटी, चांचकी, पृथ्वीनगर,सितापहाड़ी के अलावे सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई।सभी नमाज़ीओं ने नमाज के बाद देश में अमन व सुकून कायम रहने के लिए दुआ मांगी।चेंगाडांगा जुम्मा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मजीबुर रहमान मजहारी ने बताया कि इस साल रमजान माह में हमें 5 जुम्मे की नमाज नसीब हुआ है। हम रमजान की शुरुआत जुम्मे से किए थे और रमजान महीने की अंतिम दिन भी जुम्मा नसीब हुआ है।रमजान की फजीलत बयान करते हुए उन्होंने कहा कि मुबारक माह हमसे जुदा हो रहा है।उन्होंने लोगों से अपील किया कि मुबारक माह में अपने गुनाहों की माफी तलब करें, बेशक अल्लाह माफ करने वाला है।उन्होंने कहा कि बदनशीब है वह इंसान जिससे इतना मोबारक महीना मिला और गफलत में गंवा दी।वही हरिणडांगा जामा मस्जिद के नायब इमाम मौलाना कुर्बान अली ने कहा कि जिस तरह से आप सभी लोगों ने पवित्र रमजान के मौके पर कुरान का पाठ तरावी की नमाज और रमजान के रोजे रखकर अपने अल्लाह को याद किया।उसी तरह आम दिनों में भी मस्जिदों को आबाद रखें और अपने प्यारे नबी पाक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं। रमजान का महीना रहमतों और बरकतों से भरा है। इस माह में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। आप सब ईद की खुशी में गरीबों मजबूर, विधवा, अनाथ व जरूरतमंदों को दिल खोलकर मदद करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here