यासिर अराफात ब्यूरो जागता झारखंड।
पाकुड़। राजमहल लोकसभा के महेशपुर मंडल में भाजपा युवा मोर्चा कib संगठनात्मक बैठक आहूत की गयी जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा किसलय तिवारी एवं विशिस्ट अतिथि पूर्व ज़िप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू का स्वागत महेशपुर मंडल अध्यक्ष साधन कुमार एवं ज़िला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा जयसेन बेसरा ने अंगवस्त्र प्रदान कर किया ।उक्त बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के जन हितेषी योजनाओ की जानकारी गॉंव गॉंव तक पहुंचाने , स्किल इंडिया एवं डिजिटल इंडिया के फायदे युवा वर्ग तक ले जाने , नयी शिक्षा नीति के फायदे पर किसलय तिवारी ने चर्चा किया,
वही राजमहल लोकसभा के युवा नेता सह पूर्व ज़िप अध्यक्ष ने कहा की मोदी सरकार युवा वर्ग को केंद्रित , युवा के विकाश हेतु मोदी सरकार अनेको योजनाए लायी है जबकि राज्य सरकार ने युवाओ को ठगने का काम किया है । राज्य सरकार ने अपने संकल्प के उलट न ही कोई नौकरी दे पायी न ही युवा वर्ग को रोज़गार के लिए स्वालम्बी बना पायी है न ही बेरोजगार भत्ता दे पायी ।
उक्त बैठक में आगामी लोकसभा चुनव में राजमहल लोकसभा में कमल फूल खिलने का संकल्प लिया।