डीडीसी की अध्यक्षता में अंचल एवं प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

पंचायत अंतर्गत चल रही लंबित आंगनबाड़ी, पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य योजना को निर्धारित समय तक पूरा करने का सख्त निर्देश

यासिर अराफात ब्यूरो जागता झारखंड।

पाकुड़। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में अंचल एवं प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में सबसे पहले अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी के द्वारा सभी अंचलाधिकारी से समीक्षा की गई। अंचल अंतर्गत लंबित वादों का ऑनलाइन निष्पादन एक सप्ताह में करने हेतु निर्देशित किया गया।
तदोपरांत उप विकास आयुक्त मो शाहिद अख्तर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत द्वितीय किस्त भुगतान हेतु लंबित सभी लाभुकों को द्वितीय किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया। द्वितीय किस्त भुगतान किए गए सभी लाभुकों का आवास 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया एवं रिजेक्टेड आधार को आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया। एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से आवास निरीक्षण करने का निर्देश दिया। आवास पूर्णता पश्चात अंतिम किश्त का भुगतान सभी लाभुकों को यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत लंबित अंतिम किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया। बिरसा आवास की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। लंबित सभी आवासों को जून माह तक शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को अपने पंचायत अंतर्गत चल रही लंबित आंगनबाड़ी, पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य योजना को निर्धारित समय तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी मजदूरों का आधार प्रविष्टि कराने, बिरसा हरित ग्राम योजना स्वीकृत एवं पीट डीगिंग का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति एनएमएमएस एप्प से दर्ज कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। एरिया आॅफिसर एप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण करने हेतु प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए।
मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जिला समन्वयक निभा कुमारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here