साइकिल से जा रहा था बच्चा, ट्रक ने मारी टक्कर,मौके पर ही हुई मौत

0

यासिर अराफात ब्यूरो जागता झारखंड।

पाकुड़। एक 12 साल का मासूम बच्चा, जो पढ़ाई लिखाई खेलने कूदने की उम्र होती है, परंतु गरीबी के कारण परिवार का पालन पोषण का दायित्व यह बच्चा निभा रहा था, अलग-अलग तरह के काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहयोग करता था। कभी कभार दो पैसे के लिए कोयला लेने भी चला जाता था। जिसे बेचकर थोड़ी बहुत आर्थिक मदद अपने परिवार की हो जाती थी। एक 12 साल का बच्चा कोयला भी आखिर कितना ढो सकता है वह भी साइकिल से। शुक्रवार का दिन मौत से अनजान यह मासूम सा बच्चा अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था, परंतु वापस आने के क्रम में मौत से बेखबर बच्चे की टक्कर एक ट्रक के साथ हो गई। यह हादसा हुआ है शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर में टीवीएस शोरूम के समीप। इस हादसे में इस मासूम बच्चे की जान मौके पर ही चली गई। सोच कर ही अजीब लगता है जब इस मासूम बच्चे के परिवार वालों ने सुबह के वक्त उसको विदा किया था उस वक्त परिवार वालों को भी यह मालूम नहीं था कि हम आखिरी बार इस बच्चे का चेहरा जिंदा देख रहे हैं। मौत की खबर सुनकर परिवार वालों में मातम सा छा गया। इधर हादसे की खबर सुनते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह बच्चा मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंजना गांव का बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here