0

पाकुड़ जिलेभर में अवैध लॉटरी में रिक्की डॉन का आतंक:प्रशासन नींद में।पूछता है,पाकुड़?

पाकुड़ जिले के रेलवे फाटक व कलिकापुर मोड़ में रिक्की डॉन का दबदबा।

लॉटरी की लालच में आकर खूब पैसे लूटा रहे पाकुड़ जिलेवासी,साथ ही मजदूर भी?

आखिर प्रशाशन रिक्की व नेताजुल लॉटरी माफिया के ऊपर कब सख्त होंगे।पूछता है,पाकुड़?

राहुल दास,जागता झारखंड(पाकुड़)

पाकुड़:-जिले में इन दिनों लॉटरी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इसमें कम उम्र के युवा को रिक्की व नेताजुल अपना शिकार बना रहे है।जल्द अमीर बनने की चाहत में हर दिन इस अवैध धंधे से जुड़ रहा है । लेकिन ये नामी माफिया के ऊपर पुलिस-प्रशासन का अब तक ध्‍यान नहीं गया है।प्रशासन सिर्फ मुखदर्शक बना हुआ है।वहीं रेलवे फाटक व कलिकापुर मोड़ में रिक्की लॉटरी माफिया का प्रचालन जोरो पर।साथ ही नेताजुल से मिलकर पाकुड़ जिले भर में अपना अच्छा पकड़ बना रखा है।वहीं इन दोनों की जोड़ी में शामिल पाकुड़ के गली मोहल्लों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दुलाल कर्मकार,पप्पू भगत,अनवर हुसैन,अकिमुद्दीन अपना दबदबा बनाया रखा है।
कागज की छपाई कर लॉटरी माफिया रिक्की व नेताजुल हो रहे है,मालामाल,साथ ही गरीब है कंगाल।सूत्रों की माने तो रिक्की व नेताजुल लॉटरी माफिया रोजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एक नया लॉटरी विक्रेता को जोड़ रहा है।बेरोजगार युवाओं को इस अवैध लॉटरी टिकट से करोड़ों रुपये कमाने का हसीन सपना दिखाकर खुद रुपया कमाकर लाल हो रहा है।इस अवैध लॉटरी के धंधे में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को लॉटरी माफिया रिक्की द्वारा टार्गेट किया जा रहा है।सूत्रों को मने तो पाकुड़ जिले के प्रखंड में रिक्की दर्जनों लोग इस अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार में जोड़े हुए है।जो रोजाना गरीबों की तिजोरी में जमा की गई भविष्य की जमा पूंजी को हसीन सपना दिखाकर पैसा उनकी जेब से निकाल लेते है।सूत्र की माने तो रिक्की अपने आप को अवैध लॉटरी के पाकुड़ जिले के डॉन बताते है।इन माफिया के खिलाफ प्रशासन सिर्फ मुखदर्शक बना हुआ है।पूछता है,पाकुड?आखिर प्रशासन के रहते हुए भी,कब तक रिक्की जैसे माफिया गरीब का खून चूसेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here