देश उसे वक्त तक खुशहाल नहीं हो सकता जब तक गांव खुशहाल नहीं होगा, मुमताज अली

0

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ

समाजवादी पार्टी समाज के दवे कुचलो की आवाज बनकर सड़क पे संघर्ष करती है ये बाते समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर मुख्य महासचिव मुमताज अली पलामू प्रमंडल कार्यकर्ता शिविर में प्रेस को संबोधित करते हुए का इस शिविर में झारखंड विधान सभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पे भी चर्चा हुई एवं चुनाव में कितने उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा कितने गठबंधन से बात कर या स्वतंत्र रूप से चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी इसपे लंबी गुफ्तगू आपस में हुई मुमताज अली ने कहा की हमारे अजीज लिडर पूर्व मुख्य मंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अखिलेश यादव जी से हम लोगो ने सारी स्थिति की जानकारी लखनऊ जाकर दे दिया है और हमारे पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजन यादव जी के नेतृत्व में संगठन काफी बिस्तर किया गया है झारखंड के सभी जिलों में रंजन यादव के नेतृत्व में संगठन बना दिया गया है मुमताज अली ने कहा की समाजवादी पार्टी का मूल सिद्धांत है गरीबो मजबूरो लाचारो बेसहारो की हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ना मुमताज अली ने कहा की हमने हमेशा सड़को पे उतरकर जनसंघर्ष किया है जुल्म और जालिम के खिलाफ हमने लंबी लड़ाई लड़ा और उन्हे शिकस्त भी किया है जबतक सड़क पे जान संघर्षस नही की जाएगी तबतक इंसाफ की उम्मीद करना बेकार की बाते हैं मुमताज अली ने कहा की डॉक्टर लोहिया जय प्रकाश जी और राजनरायण जी जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी का समाजवाद ही मुल्क को मजबूत और खुशहाल बना सकता है आज उन्ही महायोद्धाओ के सिद्धांतो को जमी पे उतारने की जरूरत है मुमताज अली ने कहा की हम आवाम के दुख तकलीफ और उनके दर्द में शामिल होकर ही समाजवाद की परिकल्पना कर सकते है आज उसी रास्ते की जरूरत है मुमताज अली ने कहा की हमने अपने कार्यकर्ताओं को साफ साफ कहा की गांव और गरीब के पास कुछ पल उनके साथ कार्यक्रम चलाओ और उनके पास जाकर उनकी तकलीफ में शामिल होकर उनकी आवाज बनो यही समाजवाद का उद्देश्य है कार्यकर्ताओ को सपा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने हर घर हर लोगो तक जाकर पार्टी के वसुलो को पहुंचाने को कहा
अंत में मुमताज अली ने कहा की हमने इंडिया गठबंधन के टॉप लीडर शिप को झारखंड के सियासत का योगरफी और हिस्ट्री बता दिया है अब इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं को सोचना है क्या करना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here