प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर में अंकेक्षण दल ने प्रखंड के 88 विद्यालयों का किया अंकेक्षण

0

जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली नारायणपुर:- प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर में बुधवार को प्रखंड छेत्र के विभिन्न विद्यालयों का वैधानिक अंकेक्षण हुआ,अंकेक्षण दल के सुशांत कुमार और अभिनव कुमार ने राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए सरकारी विद्यालयो में विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में दी गई राशि का अंकेक्षण किया। अंकेक्षण दल ने अंकेक्षण के लिए कैश बुक,विद्यालय प्रबंधन समिति के बैंक खाते, खर्च के बाउचर,भंडार पंजी आदि की पड़ताल किया, जिसमे अपडेट बेंक पाशबुक से केशबूक का मिलान कर अंकेक्षण किया,अंकेक्षण दल के सुशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र से 110 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने केशबुक, बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज लेकर बीआरसी पहुंचे थे,जिसमें से यू पी एस दुत्पनिया आशाडीह नुरगी यू एम एस लखनपुर चंपापुर लालचंडीह ठाकुराडिह समेत 88 विद्यालयों का अंकेक्षण हुआ, बाकी का पंजी अपडेट नहीं रहने के कारण नहीं हो पाया। मौके पर बीपीओ अनामिका हसदा अकाउंटेड दिनेश कुमार समेत अनिल टुडू अजय कुमार मोहन सोरेन रविंद्र टुडू मंनजू खातून नरेश सोरेन यादि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here