आत्मा,कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

0

जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज।


साहिबगंज।कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को आत्मा,कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में बताया गया कि राजकीय दिव्यायन कृषि केन्द्र, राँची से मुर्गी एवं बत्तख पालन हेतु पत्राचार की गई है तथा लाभुकों का चयन पशुपालन विभाग एवं प्रखण्ड स्तरीय कर्मी बी०टी०एम०/ ए०टी०एम० से की जा रही है।

जिला स्तरीय रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मशरूम की खेती करने वाले पाँच प्रखण्डों के कृषकों की सूची डीएमएफटी कर्मी के द्वारा अभी नहीं दिया गया है। सूची प्राप्त होते ही कृषि विज्ञान केन्द्र, साहेबगंज से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रत्यक्षण अवशेष प्रत्यक्षण रबी मौसम में मटर, राजमा तथा सब्जी की खेती ब्रोकली,शिमला मिर्च,बैगन, टमाटर , भिन्डी आदि विषय पर सम्पादित किया जा रहा है, लाभुक का चयन भी किया जा रहा है।

अन्तर राज्यीय आईवीआरआई इज्जत नगर, बरेली उत्तर प्रदेश सूअर पालन विषय पर प्रशिक्षण हेतु पत्राचार की गई है। पहाड़िया एवं संथाल 25 कृषकों की सूची पशुपालन विभाग से अब तक अप्नाप्त है जिसपर उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए पशुपालन पदाधिकारी को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वहीं जेएसएलपीएस बी०टी०एम०, ए०टी०एम० के माध्यम से एक महिला समूह का चयन की जा रही है।प्रखण्ड लक्ष्य 01 – प्रखण्डों द्वारा एक महिला समूह का चयन किया जाना है कि अभी तक अप्राप्त है। प्राप्त होने पर सब्जी की खेती /मटर की खेती/बटन मशरूम की खेती पर सम्पादित किया जाएगा।

कृषि पाठशाला में बटन मशरूम की खेती अम्बाडीहा, मण्डरो, ललमटिया राजमहल, तेलो, बोरियो तथा तालझारी स्कूल में डीएमएमटी के माध्यम से स्थल चयन कर लिया गया है, 15 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा।

केज कल्चर के माध्यम से मत्स्य पालन मण्डरो प्रखण्ड में मत्स्य विभाग के माध्यम से स्थल चयन की जा रही है।

मटर की खेती मण्डरो प्रखण्ड को छोड़कर प्रत्येक प्रखण्ड एक कृषक पाठशाला बी०टी०एम०, ए०टी०एम० के द्वारा स्थल चयन एवं 25 कृषकों की सूची तैयार की जा रही है।राजमा की खेती 05 प्रखंडों में तालझारी , मण्डरो, बरहेट, पतना एवं साहेबगंज में 01- 01 कृषक पाठशाला अक्टूबर माह में सम्पादित की जाएगी। स्थल एवं कृषक
सूची बी०टी०एम० ए०टी०एम० के माध्यम से तैयार की जा रही है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, बी०टी०एम० , ए०टी०एम० उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here