सरकारी विदेशी शराब दुकान में पुलिस ने मारा छापा डुप्लीकेट शराब बनाने का हुआ भंडाफोड़

0




जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज।

साहिबगंज। विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस के द्वारा जिला में अवैध ढंग से शराब भटी चलाने वाले हो या इसके अवैध कारोबारी में शामिल लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रखी हुई है।इसी क्रम में जिला अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़। मिली जानकारी अनुसार साहिबगंज जिला के तालझारी प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर स्थित विदेशी शराब दुकान के बगल के एक कमरा में अवैध नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी तालझारी थाना को मिली।पुलिस को इसकी भनक मिलने पर उक्त अवैध नकली शराब बनाने वाले स्थान पर पुलिस ने छापामारी की।इस दौरान अवैध शराब से भरा बोतल एवं इससे संबंधित अन्य सामग्री पुलिस को हाथ लगी। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया मैक ड्यूल एक पेटी में रखा हुआ 7 लीटर, प्लास्टिक बोतल में 3:30 लीटर रंगीन शराब, 20 लीटर के जार में तीन लीटर रंगीन शराब खाली बोतल विभिन्न साइज में 40 पीस स्टिकर 22 पीस कोक ढक्कन 70 पीस एवं सेल्समेन के पास से एक मोबाइल फोन जप्त किया गया।इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here