पुलिस अधीक्षक ने किया अपराध गोष्ठी।

0


जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज।
साहिबगंज।पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। अध्यक्षता एसपी अमित कुमार सिंह ने की। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण सम्बंधी टिप्स दिए। साथ ही असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फ़ोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक, चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगस्ती करने वालों सख्ती से निपटने, हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। वही जिला में बने चेक नाका पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया। ताकि आगमी होने वाले विधान सभा चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बना रहे ।
मौके पर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जीरवा बाडी थाना प्रभारी पंकज दुबे मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार सहित सभी थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here