आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की हुई मौत

0
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान हुई मौत।

*जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज।*
साहिबगंज। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रशिक्षण के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से साहिबगंज, कुलीपाड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान मो शहनवाज़ आलम पिता मो शम्स तमरेज की मौत हो गई। सीआरपीएफ 111 बटालियन के कमांडेंट नीरज यादव ने इसकी सूचना घर वालों को दी है। उन्होंने बताया है कि प्रशिक्षण के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शहनवाज व एक अन्य जवान झुलस गए थे। जिसके बाद उन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मो शहनवाज़ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दुखद घटना में यूपी प्रयागराज के भी एक जवान की मौत हुई है। मो शहनवाज अप्रैल 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। इसके बाद से जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे। इधर हाल में ही उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी। मो शहनवाज़ के भाई हशमत तबरेज ने बताया कि अभी जुलाई में ईद उल अज़हा की छुट्टी में घर आये थे। मो शहनवाज अपने पीछे पिता, पत्नी रुखसाना खातून, 5 वर्षीय पुत्र मो शहजेब तबरेज व भाइयों में मो हशमत तबरेज, मो सरफरोज़ आलम, मो सरफराज आलम को छोड़ गए हैं।इस खबर से परिवार में मातम छा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here