पूर्व विधायक पं. मधुसूदन शर्मा ने किया कैला देवी में फूल बंगला, छप्पन भोग, भव्य देवी जागरण और भंडारा सहित तीन दिवसीय कार्यक्रम

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा/करौली । फूल बंगला छप्पन भोग एवं देवी जागरण का आयोजन शहर से अनेक गणमान्य लोगों ने की शिरकत पूर्व विधायक पं. मधुसूदन शर्मा द्वारा केला देवी के दरबार में भव्य 56 भोग फूल बंगला एवं देवी जागरण का आयोजन कराया गया इस मौके पर बाह विधानसभा क्षेत्र और फतेहबाद समेत आगरा के सेकडो श्रदालु भी इस आयोजन मैं शामिल हुए देवी जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में झूमती नजर आए इस दौरान आगरा की कुलदेवी श्री राजराजेश्वरी केला देवी के यहां हाजिरी लगाने वालों का ताता लगा रहा मान्यता है कि केला देवी आकर जो कोई भक्त सच्चे मन से जो कोई भी व्यक्ति अरदास लगता है तो उसकी मनोकामना निश्चित ही पूर्ण होती है ।
नामचीन भजन गायक रामकुमार लक्खा ने केला देवी के दरबार में ऐसा समा बांधा के श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए नजर आए मौका था बाह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित विशाल छप्पन भोग फूल बंगला एवं देवी जागरण का इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा को मां के गुणगान के लिए बुलाया गया था जैसे ही देवी जागरण शुरू हुआ रामकुमार लक्खा के प्रशंसकों ने उनसे एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाने का निवेदन किया रामकुमार लक्खा ने भी उन्हें निराश ना करते हुए मां के दरबार में ऐसी भेंट सुनाएं की श्रद्धालु पूरी रात अपनी कुर्सियों पर जमे रहे जैसे ही उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में गया तो पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इस बीच श्रद्धालुओं ने उनसे प्यारा सजा तेरा द्वार भवानी भजन गाने की फरमाइश की जिसे गाकर उन्होंने केला मैया के दरबार में चार चांद लगा दिए फिर क्या था श्रद्धालु फरमाइश करते रहे और रामकुमार लक्खा अपनी मधुर आवाज में केला मैया की भेंट गाकर मां का गुणगान करती रहे श्रद्धालुओं ने भी उनका पूरा साथ दिया और सुबह तक मिलकर केला मां का गुणगान किया

इस दौरान इससे पहले केला देवी मुख्य भवन में पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा मां की पोशाक वेट की गई भव्य छप्पन भोग अर्पित किया गया एवं दरबार में फूल बंगला सजाया गया जिसके दर्शन के लिए आगरा से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु अपने परिवार सहित पहुंचे उन्होंने दिव्य एवं भव्य आयोजन की दिल खोलकर तारीफ की उन्होंने कहा उनके लिए बेहद खुशी की बात है कि उन्हें राजराजेश्वरी केला देवी के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए उन्होंने पंडित मधुसूदन शर्मा का आभार जताया श्रद्धालुओं ने कहा पंडित मधुसूदन शर्मा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता रहा है एक इंसान के तौर पर वह बेहद संजीदा व्यक्तित्व हैं और इसकी झलक उनके जीवन पर साफ नजर आती है श्रद्धालुओं ने कहा कि केला मां के दरबार में सच्चे मन से यही प्रार्थना करने आए हैं कि वह सबका कल्याण करें और इस आयोजन करने वाले पंडित मधुसूदन शर्मा एवं उनके परिवार की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें आगरा की कुलदेवी श्री राजराजेश्वरी केला मैया बड़ी ही मानता है कहा जाता है कि सच्चे मन से जो भी भक्त यहां पर आकर हाजिरी लगाता है यहां से कोई भी भक्त निराश होकर नहीं जाता है आगरा शहर में तो ऐसे कई उदाहरण हैं हालांकि पूर्व विधायक पंडित मधुसूदन शर्मा द्वारा कराई गई इस देवी जागरण में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाया गया था इससे चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पंडित जी चुनावी मैदान में होंगे सूत्रों की मानें तो वक्त और हालात इस कार्यक्रम को देखकर क्षेत्रीय जनता के रुख पर आगे की रणनीति तय होगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here