निषाद वंशीय समाज का चिंतन शिविर का हुआ आयोजन

0
निषाद वंशीय समाज का चिंतन शिविर का हुआ आयोजन

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता

राजमहल। रविवार को निषाद वंशीय समाज का एक चिंतन शिविर बैठक नरेश चंद्र मंडल की अध्यक्षता में राजमहल प्रखंड के मंगलहाट में किया गया । सर्व प्रथम भारत माता , निषाद राज, वीर एकलव्य और कैप्टन जय प्रकाश नारायण निषाद के चित्र पर माल्यर्पण किया गया ।बैठक में कई वक्ताओं ने बारी-बारी से अपने विचार को रखा । बैठक में अनिल सरकार ने विस्तार पूर्वक बताया की राजमहल विधानसभा संघर्ष के बल पर निषाद समाज एक जूटता के साथ तैयार किया था । तथा दो-दो बार निषाद समाज के वंशज स्वर्गीय अरुण मंडल राजमहल विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया । विगत दो कार्यकाल से एक षड्यंत्र के तहत राजनीतिक दल निषाद समाज को उपेक्षित करते हुए हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है । परिणाम निषाद समाज के वंशज के मतदाता लाखों में रहते हुए भी अपने राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक उत्थान के लिए संघर्ष कर रही है । नरेश चंद्र मंडल ने कहा यदि राजनीतिक दल के द्वारा इसी तरह निषाद समाज को उपेक्षित रखा गया तो निषाद समाज अपने गौरव को प्राप्त करने के लिए विकल्प तलाशने को मजबूर रहेगी । समाज के सामूहिक निर्णय पर जो निर्णय होगा उसे निर्णय के तहत सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए निषाद समाज एक मत होकर मतदान में भाग लेगी और अपने निषाद समाज के प्रत्याशी को मतदान करेगी । राजेश मंडल ने कहा कि लगातार निषाद वंशीय समाज के मतदाता भारतीय जनता पार्टी के परंपरागत वोटर रहे हैं और आज भी चट्टान की भांति भारतीय जनता के पार्टी के साथ खड़ी है। बावजूद पार्टी के द्वारा निषाद समाज को अपने अधिकार से वंचित रखा जाता है । इसलिए निषाद समाज को ही पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो जीत सुनिश्चित हो पाएगी । ओमप्रकाश मंडल ने भी कहा निषाद समाज और सभी राजनीतिक दल के नेतृत्व में रहे हैं लेकिन किसी राजनीतिक दल के द्वारा अरुण मंडल के सिवाय किसी को भी निषाद समाज से प्रत्याशी नहीं बनाया गया यह चिंतनीय विषय है ।बैठक में गंभीरता पूर्वक निषाद समाज के जागरूकता पर सभी चिंतकों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा । बैठक में प्रोफेसर अनिल सरकार , ओमप्रकाश मंडल , हरिदास मंडल, राजेश मंडल, राजीव चौधरी, कृपानाथ मंडल, वरुण मंडल , दीप नारायण मंडल, अशोक मंडल , बच्चू मंडल ,डॉक्टर सुखदेव मंडल , सरवन मंडल , आनंद मंडल , संजय मंडल , अमित मंडल, परमानंद मंडल , अशोक मंडल , राम सेवक मंडल , गोविंद चौधरी , दिवाकर मंडल , विश्वराज मंडल , नकुल मंडल , गणेश महाल्दार , आनंद दास , नवल किशोर मंडल , प्रकाश मंडल , गणेश मंडल , निहार मंडल , मणिलाल मंडल एवं समाज के सैकड़ो कार्य करता वह समाज से भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here