यूथ चैरिटी के जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी लुत्फल हक, निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का दिया भरोसा।

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। सदर प्रखंड के मनीरामपुर उत्तर टोला में सोमवार को यूथ चैरिटी संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ के मशहूर समाजसेवी लुत्फल हक शामिल हुए। लोगों में समाज सेवा के कार्यों के प्रति जागरूक करना और गरीबों तथा असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। बता दें कि यूथ चैरिटी संस्था पिछले करीब दो महीने से सक्रिय हैं और गरीबों जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का काम रही है। मरीजों को रक्तदान कर इलाज में भी मदद पहुंचा रही है। यूथ चैरिटी ने लोगों को सेवा देकर कम समय में ही अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। आयोजित कार्यक्रम में यूथ चैरिटी के संस्थापक अकीमुद्दीन शेख ने मुख्य अतिथि समाजसेवी लुत्फल हक का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। वहीं लुत्फुल हक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मनीरामपुर पंचायत के मुखिया मजिबूर रहमान, मो. रिजाउल शेख, साफिकुल शेख, जौहर शेख सहित यूथ चैरिटी के सदस्यों ने भी समाजसेवी लुत्फल हक को फुल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंच का संचालन यूथ चैरिटी के वाकर आजम ने किया। आयोजित कार्यक्रम में लुत्फल हक के समाजसेवा के कार्यों की सराहना की गई। उनके द्वारा गरीब जरूरतमंदों को किए जा रहे मदद का जिक्र करते हुए प्रशंसा की गई। उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए देश विदेशों में लुत्फल हक को मिलें सम्मान का भी जिक्र किया। आयोजित कार्यक्रम में यूथ चैरिटी के उद्देश्यों को रखा गया। मंच संचालन कर रहे वाकर आजम ने बताया कि जरूरतमंदों को मदद करने के उद्देश्य से ही यूथ चैरिटी का गठन किया गया है। पिछले करीब दो महीने से समाजसेवा में उतरी यह संस्था गरीब जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से मदद कर रही है। यूथ चैरिटी मरीजों को रक्तदान के रूप में भी मदद करती है। इन्हीं उद्देश्यों को साथ लेकर चलने की मंशा से बनी यूथ चैरिटी से युवाओं का जुड़ना लगातार जारी है। अगर इसी तरह युवाओं का जुड़ना जारी रहा तो यह संस्था अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचा सकती है। यूथ चैरिटी के संस्थापक अकीमुद्दीन शेख ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस नेक काम में हमारा साथ दें। आपका साथ हमें ज्यादा ताकत देगी और हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद कर सकेंगे। अकीमुद्दीन शेख ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ गरीबों को मदद करना है। मरीजों को रक्तदान के जरिए उनका सेवा करना है। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लुत्फल हक ने कहा कि आपको हमसे जो भी उम्मीदें हैं, हम उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। लुत्फल हक ने मंच से मरीजों की सुविधा के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आप सबों के बीच एंबुलेंस उपलब्ध होगा। पाकुड़ प्रखंड के सभी पंचायतों और गांवों में यह एंबुलेंस सेवा मुहैया कराया जाएगा। किसी एक जगह पर मिडल प्वाइंट में एंबुलेंस दिया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के लिए मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। पाकुड़ प्रखंड के किसी भी पंचायत या गांव से जरूरत पड़ने पर मोबाइल नंबर पर संपर्क करेंगे। लुत्फल हक के इस घोषणा से ग्रामीणों ने खुशी जताई। मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here