गीत संगीत से सजी संवरी सुरमई शाम के साथ आई ओ सी द्वारा ट्रांसपोर्ट कस्टमर मीट हुई आयोजित

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आगरा शाखा द्वारा ट्रांसपोर्टरों के लिए गीत संगीत सजी सुरमई शाम ,ट्रांसपोर्ट मीट, का आयोजन संजय पैलेस होटल हयात में किया गया । आगरा महामंडल महाप्रबंधक श्रीमती गीतिका मेहरा, मुख्यातिथि ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चेंबर आगरा के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ट्रांसपोर्ट यूनियन के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता और उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल के राज्य फ्लीट मार्केटिंग हेड उप महाप्रबंधक श्री सत्यजीत गुईयां आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कम्पनी मार्केट हेड श्री रविकांत और ईशान शर्मा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रोडक्ट के विभिन्न उत्पादकों को विस्तृत में जानकारी दी गई। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उपस्तिथ ट्रांसपोर्टरों और पम्प डीलर का पट्टिका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि वीरेन्द्र गुप्ता ने
कहा की इंडियन ऑयल देश मैं सबसे अधिक पेट्रोलियम पदार्थों का क्रय करती है जिसका अधिकतम डीजल हम ट्रांसपोटर्स स्तेमाल करते है। गुप्ता ने कम्पनी के अधिकारियों से मांग की कि जब रास्ते मैं हमारे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा अन्य अनहोनी होने पर घटना स्थल के समीप कम्पनी पम्प पर हमको फौरी तौर पर मदद मिलनी चाहिए ताकि हमारे दूर होने पर भी हमारा कार्य सहूलियत के साथ शीघ्र हो सके तथा ड्रायवरों के लिए रात्रि विश्राम के लिए भी अनुकूल जगह भी उपलब्ध हो जिससे ड्राइवर रात्रि विश्राम कर सके। इस दौरान वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कंपनी सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों को वन नेशन बन टैक्स के आधार पर जी, एस, टी में शामिल किए जाने की सिफारिश करे ताकि हमको बहुत बड़ी राहत मिल सके। देवेन्द्र गुप्ता ने भी बड़ी हुई डीजलो को कम किए जाने की भी मांग की है। कार्यक्रम मैं ट्रांसपोटरों द्वारा पूछे गए सवाल जवाबों का भी आदान प्रदान किया गया।
रविकांत जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की बेला में सर्वश्री रमेश शर्मा, गिरीश अग्रवाल, गोबिंद बिंदल, दीपक शर्मा, रोहित बंसल, दीपक खंडेलवाल, डॉ माताप्रसाद राघव, रामसेवक बिंदल और सैकड़ों ट्रांसपोर्टरों सहित स्थानीय डीलर्स भी मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here