इंसानियत फाउंडेशन के दो युवाओं ने रक्तदान क़र बचाई दो बच्चे की जान

0

बाबर अली पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य एक नई उम्मीद, अच्छी पहल तैयार क़र लोक सेवा करते आ रहे है इस समूह के द्वारा रक्तदान ही नहीं वल्कि कई क्षेत्र मे काम क़र रहे है जिनमे असहाय जरूरमंद क़ो मदद डोर टू डोर पहुंचाया जाता है | महेशपुर के रहीम आलम के दो थैलीसीमिया पीड़ित मासूम बच्चे माहि उम्र 5 वर्ष और अजीम 7 वर्ष सदर अस्पताल मे इलाजरत इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई समूह मे जानकारी के मुताबिक महेशपुर के जावेद परवेज और काबिलपुर के सरफराज हुसैन Ab पॉजिटिव पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया और युवाओं से रक्तदान के लिए अपील भी किया | अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन कोषाध्यक्ष फरजन शेख, सलाहकार केबलू साहा, उप अध्यक्ष सनाऊल अंसारी, तोहिद, अध्यक्ष बानिज शेख का रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here