0

पाकुड के समाजसेवी लुत्फुल हक को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने पर मुम्बई में मिला सम्मान

कोरोना काल के दौरान हजारों गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण सहित अन्य कार्यों की हुई सराहना।

मकसूद आलम पाकुड़। इंसान में अगर काम करने का जज्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता है। पाकुड़ शहर के समाजसेवी सिर्फ पाकुड़ ही नही बल्कि बंगाल में भी गरीबों के बीच निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।यहां तक की जब कोरोना में लोग घर में दुबके हुए थे उस दौरान भी पाकुड़ जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की जान बचाने का काम किया।उस दौरान पचास ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ साथ मास्क,सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए।हजारों परिवारों को राशन उपलब्ध कराया।उनकी समाजसेवा की गूंज झारखंड और बंगाल ही नही बल्कि महारष्ट्र में भी सुनाई दी।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महासम्मेलन में उन्हें कोरोना के क्षेत्र में काम करने को लेकर आमंत्रित किया गया।परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावड़िया और पूर्व कैबिनेट मंत्री महादेव मानकर सहित महारष्ट्र के जानी मानी हस्तियां ने लुत्फुल हक द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें शाल उढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।श्री हक समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे हैं।

गरीबों की दुआ के कारण कर रहा हूं सेवाकार्य-लुत्फुल

समाजसेवी लुत्फुल हक ने बताया कि प्रत्येक दिन जरूरतमन्दों के बीच जाकर उन्हें मदद करना नियमित कार्य बन गया है।उन्होंने कहा एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि हमारे मोहल्ले में एक परिवार के पास खाने को कुछ नहीं है।मदद की जरूरत है।हमारे द्वारा एक महीने का सामान भेजवा दिया।बताया इस तरह के फोन डेली आते हैं।उन्होंने बताया अपने आय का पचास प्रतिशत जरूरतमन्दों में बांट देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here