शहजाद अनवर गुमला।
गुमला: आज दिनांक 08.02.2023 दिन बुधवार को गुमला जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का शुभारम्भ बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन, गुमला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के आलोक में आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 कार्यक्रम दिनांक 02/01/2023 से 15/08/2023 तक वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल लेनेदेन जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ गाव का अंतिम लोगो के बिच जाकर किया जाना है।
इस कार्यक्रम में गुमला जिला के जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति किरण माला बाड़ा, LDM आविद हुसैन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बाड़ी, जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन संदीप कुमार, R-SETI निदेशक निपुण गुप्ता, CSC जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी प्रखंड से वित्तीय साक्षरता कैडर एवं बीसी सखी की सहभागिता हुए। आज के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ सभी प्रखंड एवं पंचायत में निर्धारित तिथियों को कार्यक्रम डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ किया जाना है।