जिला कांग्रेस कमेटी गुमला द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के पैसे को अडानी समूह में निवेश के खिलाफ एक दिवसीय धरना।

0

शहजाद अनवर गुमला।

गुमला। सोमवार को हड़ताली पेड़ कचहरी परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एलआईसी, एसबीआई एवं सार्वजनिक क्षेत्र के पैसे को अडानी समूह में निवेश के खिलाफ में एक दिवसीय बिरोध धरना प्रदर्शन श्री चैतु उरॉव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपने संबोधन में चैतु उरॉव ने कहा कि एलआईसी ,एसबीआई एवं अन्य सार्वजनिक समूह हमारे देश का गौरव है। और करोड़ो भारतीय की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को अडानी समुह में निवेश किया है। पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है ।भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समुह को भारी मात्रा ऋण दिया है अडानी समुह पर भारतीय बैंकों का लगभग 800 करोड़ बकाया है। ज्ञात है कि हम भारतीयों की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की गलत नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार के द्वारा अडानी समूह में LIC, एसबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है । कांग्रेस पार्टी कभी भी खास भारतीय कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ नहीं रही है। हम घोर पूंजीवाद के खिलाफ हैं। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं ।हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और रहेंगे ।हम एल आई सी, एस बी , सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ो भारतीय की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में कांग्रेस पार्टी लड़ रही हैं। इसके अलावा पार्टी ने जमीन पर आंदोलन करने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव रमेश कुमार, अमृता भगत, आजाद अंसारी, गुलाम सरवर, मानिक चंद साहू, फिरोज आलम, रामनिवास प्रसाद, भुनेश्वर राम, शाहिद वारसी ,कलाम आलम, द्वोतिया तिर्की, मनीष तिर्की, राजा उरॉव,हिमाचल चौधरी, अरुण कुमार, विष्णु राम ,अरुण गुप्ता ,आदुं भगत, इमरान अंसारी, देवा साहू, लालू कुल्लू, साबिर परास, मोहम्मद रफी अली, मुख्तार आलम, आशीष नाथ नामदेव, अफरोज खान, मुख्तार आलम ,अरविंद साहू, रामकिशुन , दिलीप साहू , मोहम्मद शादाब आलम, तरुण गोप, मंच संचालन श्री राजीव कुमार महतो के द्वारा किया गया और बहुत ही संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here