नगर परिषद सदस्य मोनिता कुमारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

0

पाकुड़। नगर परिषद के वार्ड नं 11रेलवे यार्ड के समीप मैदान में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को वार्ड पार्षद मोनिता कुमारी ने फीता काटकर किया इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया खेल छ ओवर का रखा गया पहले पारी में जयकिस्तोपुर बनाम मिशन क्रिकेट क्लब मैच रखा जिसमें जयकिस्तोपूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे जिसमे जयकिस्तोपुर ने 65रन बनाकर जितने का लक्ष रखा। पार्षद मोनिता कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का बिंदु बार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही खिलाड़ियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया। पार्षद मोनिता कुमारी ने कहा सभी खेल एकता के प्रतीक होता है।इससे युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।उन्होंने साथ में कहा कि छोटे से गांव में रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी खेल जगत में उन्होंने प्रदर्शन से पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। उसी प्रकार सभी खिलाड़ी अपने जिले के साथ राज्य व देश का नाम रोशन करें। क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है।इससे शहरी क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभा का विकास होगा।शहर में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उनको अच्छी दिशा निर्देश की आवश्यकता है। नगर के खिलाड़ियों को अगर अच्छी प्लेटफार्म मिल जाए तो वही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश-दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।जानकारी हेतु मोनीता कुमारी ने बताया कि फाइनल में विनर टीम को 10 हजार नगद व ट्रॉफी तथा रनर टीम को 7 हजार व ट्रॉफी दिया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी संतु चौधरी,अमरुद्दीन शेख, देवाशीष दास, छोटन मेहरा,रविंद्र पासवान,रोहन कुमार,विकास सिन्हा,ऋतिक मंडल,अमरेश चौधरी,अजहरुद्दीन इस्लाम,अनूप मंडल,शिवम सिंह,लव रजक, सोनू मंडल ,परवेज इस्लाम सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here