शहजाद अनवर गुमला।
*छत्तीसगढ़ में आयोजित मिलेट कार्निवाल में शामिल होंगे गुमला जिला के प्रतिभागी, उपायुक्त गुमला
रागी के लड्डू का जिले के ग्रामीण महिलाओं द्वारा लगाया जाएगा स्टॉल*
गुमला: छत्तीसगढ़ में 17 फरवरी से 19 फरवरी तक मिलेट कार्निवाल का किया जा रहा है आयोजन जिसमें देश भर के विभिन्न जिलों से मिलेट (बाजरा व अनाज) से निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टॉक लगाया जाएगा । जिसके तहत गुमला जिले में निर्मित रागी के लड्डू का भी स्टॉल लगाया जा रहा है। यह स्टॉल भी जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा ही लगाया जाएगा।
जिला प्रशासन गुमला के द्वारा छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का आज जिले से प्रस्थान हुआ। उपायुक्त सुशांत गौरव ने हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित जोहार रागी के लड्डू का लॉन्च कुछ ही दिनों पहले किया गया है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर निर्मित मिलेट कार्निवाल में जहां देश भर के विभिन्न जिलों से लोग आकर अपना स्टॉल लगाएंगे वहीं गुमला जिले को भी एक स्थान मिला है अपने इस प्रोडक्ट को बड़े लेवल पर लेकर जाने का। उपायुक्त ने कहा कि रागी से निर्मित लड्डू को जिले भर के लोग बेहद पसंद कर रहें हैं लोगों के ही फीडबैक के आधार पर इसे बड़े लेवल के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर हम अपने प्रोडक्ट को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे साथ ही और भी नए प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करेंगे।
इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी दीदियों को इस कार्निवाल में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी साथ ही अन्य जिलों से लगाए गए स्टॉल्स से भी कुछ न कुछ सीखने की सलाह दी।