पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार समिति शुल्क के विरोध में पाकुड़ जिले के खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।

0

अहसान आलम पाकुड़।व्यापारियों के आग्रह के बावजूद झारखण्ड में कृषि शुल्क विधेयक को प्रभावी किये जाने की प्रक्रिया आरम्भ किये जाने से राज्यभर के खाद्यान्न व्यापारियों, कृषकों एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के बीच उत्पन्न कठिनाइयों को देखते हुए।
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार समिति शुल्क के विरोध में पाकुड़ जिले के खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।
पाकुड़ चेम्बर के सचिव संजीव कुमार खत्री ने बताया कि बाजार समिति शुल्क लगने से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक महंगाई की मार पड़ेगी, सारे खाद्यान्न 2% महंगे हो जाएंगे। यहां का व्यापार पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो जाएगा एवं सरकार को जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व की भी हानि होगी।
सरकार से आग्रह है इस पर पुनर्विचार करते हुए उसको अभिलंब निरस्त किया जाए।
मौके पर विनोद टेबडीवाल, किशोरी भगत, खुद्दू , किशोर भगत, दुर्गा टेबडीवाल,रेजवान,कैलाश लखमानी,प्रमोद जैन, सभी ने काला बिल्ला लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here