पाकुड़ सदर के खपराजोला में बाबा तिलका मांझी क्लब टकटोला द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट।

0

पाकुड़। पाकुड़ सदर के खपराजोला में बाबा तिलका मांझी क्लब टकटोला द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले मैच का उद्घाटन पूर्व ज़िप अध्यक्ष सह राजमहल प्रभारी श्री बाबूधन मुर्मू ने किया। ग्राम प्रधान रिकिम सोरेन ने बाबूधन मुर्मुजी से एक एक कर खिलाड़ियों से परिचय कराया। फाइनल मैच खपराजोला एवं पाकुड़ के बीच खेला गया।
मुरमुजी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार के खेलो इंडिया योजना, फिट इंडिया योजना के साथ साथ विभिन्न योजनाओ का जानकारी दिया। उन्होंने जनजातियों के विकाश के लिए मोदी सरकार के योजनाओ पर भी विस्तृत जानकारी दिया।
आज का आयोजन में क्लब के मार्शल मुर्मू , सोम मुर्मू , बलिआ टुडू, पिंटू चौबे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here