बरहरवा ( साहिबगंज) अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन कुमार साह के नेतृत्व में शुक्रवार को बरहरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मुख्य पथ 80 से सटे दो कांटा में छापेमारी कर 23000 सेफ्टी गिट्टी चिप्स जप्त कर बरहरवा थाना को सुपुर्द कर दिया है| मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन कुमार साह बरहरवा थाना क्षेत्र के लाल माटी गांव स्थित एनएच के बगल में संचालित मोकीम शेख के कांटा में छापेमारी कर जहां से अवैध ढंग से डंप कर रखे गए 20,000 सेफ्टी गिट्टी चिप्स को जब्त किया है | वही तेतुलिया गाँव के समिप सफिकुल आलम के धर्म कांटा पर भी छापेमारी किया जहां से उन्होंने 3000 सेफ्टी गिट्टी को जप्त किया है|एसडीओ का छापेमारी होते देख दोनों जगह से कांटा के संचालक फरार हो गया है|छापेमारी के दौरान पकड़े गए गिट्टी चिप्स को जब्त कर बरहरवा थाना को सुपुर्द कर दिया है| एसडीओ के छापेमारी से बरहरवा फरक्का मुख्य पथ किनारे कई जगहों पर अवैध तरीके से गिट्टी चिप्स डंप करने वाले कांटा संचालकों में हड़कंप मच गया है | इसके साथ ही एसडीओ ने गंगा मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर को भी पकड़ कर थाना के हवाले किया है एवं चेकनाका से कुछ दूरी पर एक बाईपास सड़क से निजी जमीन से रास्ता बनाकर ट्रैक्टर से वसूली करने वाले कमल सोरेन नाम के एक युवक को भी ट्रैक्टरों का आवाजाही नहीं रोकने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दिया है| इस दौरान एसडीओ के साथ अंचलाधिकारी बरहरवा देवराज गुप्ता, बरहरवा प्रभाग पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार, अंचल निरीक्षक प्रकाश बेसरा ,अंचल के अमीन बबलू मालतो, हल्का कर्मचारी निरंजन रजक सहित अन्य मौजूद थे|