छावनी परिषद के वार्ड नंबर छः में आयोजित हुई शक्तिकेंद्र की बैठक।

0


रामगढ़।
गुरुवार को छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर6 स्थित विकास नगर दुर्गा मंदिर के समीप भाजपा शक्तिकेंद्र की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ट नेता सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा एवं भाजपा प्रदेश के प्रखर प्रवक्ता अविनेश सिंह संयुक्त रूप से कैंट प्रभारी के रूप में बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों से पन्ना प्रमुख की जानकारी ली तथा उपचुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया।
इस शक्तिकेंद्र बैठक में विशेष रूप से छोटन सिंह,सांसद प्रतिनिधि आलोक सिंह,जिला मिडिया प्रभारी सह बूथ न.50 के अध्यक्ष सत्यजीत चौधरी,शक्ति केंद्र प्रभारी अजीत सिंह,कैंट महामंत्री ऋषिकेश सिंह,अरविंद सिंह बुथ न.49,अभिषेक चौधरी बूथ न.47 मणिशंकर ठाकुर बुथ न.48,सुरजीत सिंह छाबड़ा बुथ न.51,नीता चक्रवर्ती बुथ न.52,ऋषभ कुमार बुथ न.53, संजय श्रीवस्तव बुथ न.54 ,सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here