रैयत धारी मजदूरों का काम पर वापसी नहीं हुई तो कंपनी के खिलाफ होगा आंदोलन।

0

जमशेदपुर। टाटा पावर सोलर के डोंमजुरी प्लांट मे जमीनी रैयत धारियों को काम से बैठा देने के मामले में डोमजूरी सोलर प्लांट के रैयत धारियों के साथ झारखंड मजदूर यूनियन ने बैठक की। सोमवार को बैठक में उपस्थित झामयू केंद्रीय सचिव राजेश सामंत ने डोंमजूरी सोलर प्लांट के एडमिन हेड पवन कुमार से फोन के माध्यम से बातचीत की। पवन कुमार ने आश्वासन दिया बैठाए गए 3 रैयती मजदूरों को जल्द ही काम पर वापस ले लिया जाएगा। मौके पर राजेश सामंत ने कहा सोलर प्लांट लगाने के लिए जमीन देने के बाद भी जमीन दाताओं को रोजगार से बैठाए जाना झारखंड के लिए दुखद है। अगर प्रबंधन जमीन रैयतियों को काम पर वापस नहीं लेती है तो झारखंड मजदूर यूनियन रैयती मजदूरों के साथ कंपनी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर कंपनी के खिलाफ आंदोलन चलाएगी। बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष पिंकी सिंह, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, बहादुर शर्मा, कृष्णा हेंब्रोम, विकास दास, सनत दास, जयंतो दास, विनोद कुमार दास, रविदास, अमृत दास, सौरव दास,राजेश दास आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here