साप्ताहिक जनता दरबार में आए तीन दर्जन से अधिक मामले, कई मामलों का DC ने किया ऑन द स्पॉट निष्पादनतौफीक अंसारी जागता झारखंड ब्यूरो हजारीबाग: हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुई, डीसी ने संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. जनता दरबार में फरियादियों ने आम गैर मजरूआ रास्ते में जबरन मकान बनाने, एलपीसी निर्गत करने, पारिवारिक विवाद निपटारा, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण, जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने, पीएम आवास योजना में अनियमितता, खतियानी जमीन हड़पने, भू-रैयतों का मुआवजा भुगतान करने आदि के आवेदन आए. वहीं रोजगार, मनरेगा, भूमि, म्यूटेशन, पेंशन, भूमि अधिग्रहण, आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन भी दिए गए. उन आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए गए।

0

साप्ताहिक जनता दरबार में आए तीन दर्जन से अधिक मामले, कई मामलों का DC ने किया ऑन द स्पॉट निष्पादन

तौफीक अंसारी जागता झारखंड ब्यूरो हजारीबाग: हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुई, डीसी ने संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. जनता दरबार में फरियादियों ने आम गैर मजरूआ रास्ते में जबरन मकान बनाने, एलपीसी निर्गत करने, पारिवारिक विवाद निपटारा, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण, जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने, पीएम आवास योजना में अनियमितता, खतियानी जमीन हड़पने, भू-रैयतों का मुआवजा भुगतान करने आदि के आवेदन आए. वहीं रोजगार, मनरेगा, भूमि, म्यूटेशन, पेंशन, भूमि अधिग्रहण, आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन भी दिए गए. उन आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here