एमडीए कार्यक्रम के अंतर्गत खिलाई जा रही है एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा

0


साहिबगंज।जिले में डीसी राम निवास यादव के निर्देशन में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके तहत डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।

डीईसी की दवा दो वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चे एवं बड़े को खिलाया जा रहा है।जबकि एल्बेंडाजोल की दवा भी दो वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चे एवं बड़े को खिलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी ने वृंदावन उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालझारी में बच्चों को दवा खाने के प्रति प्रेरित किया।जहां उन्होंने बच्चों के साथ एमडीएम का भोजन भी किया और स्वयं भी फाइलेरिया से बचाव हेतु दोनों दवा खाया।

इस बीच उन्होंने बच्चों को दवा की उपयोगिता से संबंधित कई जानकारियां दी एवं कहा कि वह अपने स्तर से भी बड़ों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें ताकि हमारे जिले से फाइलेरिया मुक्त हो सके।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए कार्यक्रम ज़िले में 10 फ़रवरी से 25 तक चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत सभी पंचायतों में लक्षित समूह को स्वास्थ्य कर्मी अपनी निगरानी में ही दवा खिलाना सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसके अलावा बच्चों को एवं अन्य ग्रामीणों को भी दवा के प्रति फैली भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं बताया जा रहा है कि यह दोनों दवा पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
वहीं विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में दवा खिलाया जाना सुनिश्चित कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here