जागता झारखंड दुमका ब्यूरो : काठीकुंड प्रखंड झिकरा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिकरा में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित सह विदाय समारोह शनिवार को रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि में पंचायत के मुखिया एलबिना मुर्मू और मुखिया प्रतिनिधि -दुलाल बेसरा के द्वारा डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिकरा में प्रथम स्थान पर प्रीति पौवरिया ने 359अंक 71.80 प्रतिशत, दुसरा स्थान गैब्रियल टुडू 328मे 65.69% और तीसरा स्थान विशवाजित राय ने 319मे 63.80% प्राप्त किया उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिकरा से सब मिलकर 12 विधार्थी ने दिया था जो सभी ने अच्छे अंकों से उर्तीण किया पंचायत के मुखिया एलबिना मुर्मू ने शिक्षक संजय कुमार पासवान, गोपीनाथ पंडित, अल्का शुरीन, हेमलाता आईन्द, सुशील बास्की,परिंशिला मरांडी,बाबु चुंडा,आलम अंसारी,नायन हांसदा शुभकामनाएं दी और छोटे शाब्दो में कहा पढ़ाई केवल नौकरी के लिए नहीं पढ़ाई-लिखाई में समाज में परिवार और अपने सर को भी झुकने नहीं देता है । पढ़ाई बहुत जरूरी है समय पर सभी स्कूल पहुंचे और स्कूल का अनुशासन में रहकर पढ़ाई करेंगे तो एक दिन जरूर अच्छे इंसान बनेंगे आप भी एक दिन मास्टर बनेंगे। कहा एक भी बच्चे को स्कूल भेजे। समारोह समारोह में शामिल झिकरा गांव के ग्राम प्रधान जुनास सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि -दुलाल बेसरा,सुनिराम सोरेन, माता समिति के सदस्य समेत गांव के ग्रामीण शामिल थे।
