हिरणपुर। प्रखण्ड कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मनोबर आलम ने किया बैठक में 14 में से 10 पंचायतो के कमिटी गठन कर उसकी सूची जिला अध्यक्ष को देने के लिए सर्वसम्मति से भेजा गया वही आगामी 11 फरवरी को हिरणपुर प्रखण्ड के कार्यकर्ता भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके लिए पंचायतो में जाकर आमलोगों से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करेंगे साथ ही प्रखण्ड अध्यक्ष मनोबर आलम मुस्ताक अंसारी ने वीडियो जारी कर 11 फरवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिरणपुर के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश महासचिव कांग्रेस नेता तंबीर आलम जी ने सभी को कार्यक्रम में आने का निर्देश दिया है इसी लिए हमलोग बैठक कर रहे है बैठक में पण्डा साव कांग्रेस नेता राष्का हेम्ब्रम मुस्ताक मोमिन यूथ कांग्रेस के बिधानसभा अध्यक्ष अबिद इस्लाम मन्नाफ अंसारी सालखन हसदा मो मुराद उपस्थित हुए।