दलाबड़ गांव के मंडलपाड़ा में आयोजित किया गया 4 दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन,शनिवार को कुंज विलास के साथ होगा संपन्न।
हिसरी में भाईचारगी के साथ मना ईद का त्योहार भेदभाव को दूर करते हुए सुकून के साथ त्योहार मनाना चाहिए :हाफिज कारी शहज़ाद रज़ा
लकड़ाघाटी ईदगाह में मो सावीर हुसैन फैजी ने ईद उल फित्र की नमाज अदा कराई। अपने मुल्क में अपने अमन शांति के दुआ मांगी।ईदगाह में अकीदत के साथ पढ़ी गई नमाज़, एक दूसरे से गले मिल दी ईद की मुबारकबाद