जागता झारखण्ड

अमडा़पाडा़ में सात दिवसीय सोहराय पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0

सौरभ कुमार अमडा़पाडा़ । प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र डुमरचीर ग्राम में सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से अपने आराध्य की पूरी निष्ठा पूर्वक पूजा अर्चना की। वहीं युवक युवतियों अपने आदिवासी परिधान में सज धज कर ढोल नगाड़े हो मादर की थाप पर झूमकर नृत्य किया। युवाओं ने कहा कि इस पर्व से हमें प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। गौरतलब हो कि आदिवासियों का सोहराय एक महत्वपूर्ण पर्व है। संथाल समाज के लोग इसे बड़े ही धूमधाम से पूरी निष्ठा पूर्वक मनाते हैं। इस पर्व में समाज की भाषा,पहनावा, नृत्य संगीत तीरंदाजी एवं पर्व के प्रति संपूर्ण भाव से झारखंड की वास्तविकता संस्कृति का एहसास होता है। लगभग सप्ताह भर तक चलने वाले इस पर्व में आदिवासी संस्कृति की वास्तविक झलक देखने को मिलती है। मौके पर राजन सोरेन,बबलू मरांडी, नोगेन हेंब्रम, साहेबजन हेंब्रम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सेंट एंजेल्स के तीन विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेन्स में किया क्वालीफाई

0

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली तीन छात्र-छात्राओं रचित मित्तल, रिया व आकृति यादव ने देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई-मेन्स क्वालीफाई करके स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आई आई टी जेईई-मेन्स परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी को आयोजित की गयी। जिसमें देश के लगभग 8 लाख 22 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा का परिणाम 6 फरवरी को घोषित किया गया, जिसमें स्कूल के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया। रचित मित्तल ने 99 प्वाइंट 59 परसेंटाइल, रिया ने 97 प्वाइंट 35 परसेंटाइल व आकृति यादव ने 85 प्वाइंट 93 परसेंटाइल प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया और बताया कि शिक्षकों द्वारा उन्हें आईआईटी कंपटीशन के अनुरूप मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य सभी छात्र-छात्राओं को भी इन मेधावी छात्र-छात्राओं के पद चिन्हों पर चलना चाहिए और कठिन परिश्रम करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, शिवम, गौरव, अमन, विक्रांत, दिवाकर, संजय, कृष्ण, ज्योति, पंकज, ममता आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

धूमधाम के साथ मनाया गया सीबीआरसेटी बागपत का 12वां स्थापना दिवस

0

  • कार्यक्रम में डीएम बागपत डा राजकमल यादव, सीडीओ एमएल व्यास, डीडीओ विद्यानाथ शुक्ला, केनरा बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी कुमार, डीडीएम नाबार्ड शोमीर पुरी, एलडीएम राजेश पंत सहित सैंकड़ों लोगों ने की शिरकत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान – सीबीआरसेटी बागपत के प्रांगण में संस्थान का 12वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक शशि कुमार यादव ने सीबीआरसेटी की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव, सीडीओ बागपत एमएल व्यास, डीडीओ बागपत विद्यानाथ शुक्ला, केनरा बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी कुमार, डीडीएम नाबार्ड शोमीर पुरी, एलडीएम राजेश पंत आदि ने सीबीआरसेटी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर अतिथियों के माध्यम से संस्थान द्वारा 151 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व बीसी सखीयों को साड़ी वितरित की गयी। जिलाधिकारी बागपत के द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी बागपत के द्वारा लोगों को बागपत जिले में समूह के माध्यम से सरकारी भूमि पर सब्जी की खेती हेतु जागरूक किया गया और इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार की गयी वस्तुओं की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी बागपत द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक शशि कुमार यादव ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को गमले में लगे पौधे भेंट कर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सुषमा रानी बड़ौत, विमला बासौली, पवित्रा काठा, अनुज कुमार, अनुज अग्रवाल, अरविन्द सूचना विभाग बागपत सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे की अगुवाई में जन सहायता एवं स्वास्थ्य शिविर

0

शहजाद अनवर गुमला।

गुमला। जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के निर्देशानुसार घाघरा प्रखंड कमिटी कांग्रेस के द्वारा गुमला जिला के घाघरा प्रखंड स्थित विमरला पंचायत के बाजार टॉड में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जन सहायता शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चैतु उराँव ने फीता काट कर विधिवत उद्धघाटन किया। मौके पर चैतु उरॉव ग्रामीणों द्वारा सभी समस्या से अवगत हुए जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, सड़क, पानी और भी सभी मूलभूत समस्याओं से अवगत हुऐ।चैतु उरॉव ने कहा कि जन सहायता शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर आप लोगों के लिए रखा गया है आप सभी प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय आने जाने में कठिनाई होती है इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आप के पंचायत में कांग्रेस पार्टी शिविर लगाकर आप लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे। आप लोगों ने जितने भी समस्या है सभी समस्या को लेकर जिले के पदाधिकारियों कोअवगत कराया जाएगा और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है और सभी समुदाय को ले कर चलने वाली पार्टी है इस तरह सेवा का कार्य कांग्रेस पार्टी हमेशा करते रहती है और आगे भी करते रहेगी ।कृष्णा लोहरा ने कहा कि आप सभी के लिए समय समय पर शिविर लगाया जाता है उसका लाभ उठाइये । स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर एवं उनके टीम द्वारा ग्रामीणों का जांच किया गया ।मौके प्रखंड प्रभारी राजीव रंजन महतो विष्णु राम,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश ऑगस्टिन कुजूर, मंडल अध्यक्ष शहजाद खान ,युवा उपाध्यक्ष दिलबहार अंसारी ,नईम खान ,मोहन भगत, लालू कुल्लू तरुण गोप राजु उरांव, सहित कई लोग उपस्थित थे।

विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्तहेमन्त सती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

0

शहजाद अनवर गुमला।

विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्तहेमन्त सती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में विभिन्न विभागों के समन्वय से कुपोषण और एनीमिया नियंत्रण हेतु विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की गई।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले को कुपोषण और एनीमिया मुक्त बनाने हेतु विशेष रुप से स्वच्छ पेय जल एवं वातावरण की स्वच्छता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पानी के जमाव होने से कई प्रकार की बीमारी पनपती है अतः पानी के जमाव घर एवं आसपास के क्षेत्रों में नहीं होने देने पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। पानी के जमाव नहीं होने से डायरिया,कुपोषण और एनीमिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

बैठक को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन ने कहा कि पोषण टास्क फोर्स का प्रखंड स्तरीय बैठक कुपोषण मुक्ति हेतु एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग को विशेषकर टीकाकरण, प्रसव, पूर्व जांच एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आईसीडीएस के साथ समन्वय बनाकर काम करने से अच्छे नतीजे प्राप्त हो सकते हैं।

इस दौरान फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अभिषेक मिश्रा और एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के फेलो श्री आशीष प्रसाद और एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए सभी को उक्त विषयों से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।

बैठक में विशेषकर समाज कल्याण निदेशालय से तकनीकी सलाहकार माधवेश कुमार एवं श्री मृत्युंजय कुमार ने पोषण ट्रैकर एप में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया एवं सुधार के लगभग 10 बिंदुओं पर चर्चा की।

वहीं बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा स्कूली बच्चों मैं कुपोषण एनीमिया दूर करने के लिए बनाई गई भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।

अंत में बैठक में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कुपोषण एनीमिया नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों आईसीडीएस प्राप्त आंकड़ों को मिलाकर रणनीति बनाकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन , सहायक समाहर्ता आशीष कुमार , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा , डिस्टिक पोषण टास्क फोर्स के सदस्यों सहित सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका एवं समाज कल्याण निदेशालय से तकनीकी सलाहकार माधवेश कुमार एवं मृत्युंजय कुमार शामिल हुए।

गुमला जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का शुभारम्भ।

0

शहजाद अनवर गुमला।

गुमला: आज दिनांक 08.02.2023 दिन बुधवार को गुमला जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का शुभारम्भ बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन, गुमला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के आलोक में आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 कार्यक्रम दिनांक 02/01/2023 से 15/08/2023 तक वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल लेनेदेन जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ गाव का अंतिम लोगो के बिच जाकर किया जाना है।

इस कार्यक्रम में गुमला जिला के जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति किरण माला बाड़ा, LDM आविद हुसैन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बाड़ी, जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन संदीप कुमार, R-SETI निदेशक निपुण गुप्ता, CSC जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी प्रखंड से वित्तीय साक्षरता कैडर एवं बीसी सखी की सहभागिता हुए। आज के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ सभी प्रखंड एवं पंचायत में निर्धारित तिथियों को कार्यक्रम डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ किया जाना है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की समीक्षात्मक बैठक

0

शहजाद अनवर गुमला।

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में किया गया।

बैठक में हाथी के उत्पात से क्षतिग्रस्त घरों एवं मृतकों के आश्रितों को अगले 20 दिनों के अंदर मुआवजा राशि के भुगतान करने हेतु मुआवजा राशि की प्रस्तावना तैयार करते हुए राज्य में भेजने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि हाथियों के उत्पात से हुए क्षति के लिए मुआवजा राशि जल्द से जल्द लोगों को मिलनी चाहिए।

इस दौरान सुखाड़ राहत योजना के तहत लाभुकों को दिए जाने वाले मुवावजा राशि देने के संबंध में चर्चा की गई इसके अलावा सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान भुगतान एवं कोरोना काल में मृतकों को परिवार जनों को मुआवजा राशि भुगतान करने के संबंध में भी चर्चा की गई ।

सुखाड़ के तहत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 9 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त ने और भी किसानों को जो इस योजना से वंचित है उन्हें भी योजना से जोड़ते हुए सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने कोविड से हुए मृतकों के परिवारजनों को भुगतान किए जाने वाले मुआवजा राशि के बारे में भी जानकारी ली। जिसपर अपर समाहर्ता ने बताया कि आवंटन की प्रक्रिया जारी है जल्द ही लाभुकों को मुआवजा की राशि भुगतान कर दी जाएगी। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सभी लाभुकों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दे।

बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता , एसडीओ सदर , एसडीओ बसिया, सिविल सर्जन, जिला स्थापना पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

पाकुड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ,

0

पाकुड़। कोयला लदे हाइवा दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मौत हो गई है, मृत व्यक्ति हाईवा चालक और उपचालक है, घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के वन पोखरिया गांव के पास की है,जहाँ कोयला लदे हाइवा ने पीछे से एक हाइवा को टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई,पहला मृतक का नाम 25 वर्षीय आरसाद अंसारी और दूसरा 28 वर्षीय सारीबुल शेख है…दोनो मृतक महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के रहने वाले है…परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है…हाइवा भी झतिग्रस्त हुआ है…सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

0

पाकुड़। पाकुड़ प्रखंड के अंतर्गत उदयनारायणपुर पंचायत के रहमतपुर बगान के निकट अवस्थित सद्भावना और आस्था का केंद्र कालिदाहा तालाब के समीप यात्री शेड,सिढी-सह-घाट, स्नानागार, वस्त्र स्नानागार, वस्त्र बदलने का कमरा निर्माण के संबंध में एक ज्ञापन पाकुड़ के उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पाकुड़ श्री शाहिद अख्तर को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सादेकुल आलम, गुलाम अम्बिका, जियाउल शेख आदि मौजूद थे ‌।
विकास आयुक्त को सम्बोधित अपने पत्र में श्री राय ने कहा है कि उदयनारायणपुर पंचायत के अंतर्गत ताल कालिदाहा तालाब एक देवीक तालाब है।जिसमें दूर दूर से आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुजन आते हैं। मान्यता है कि इस तालाब में स्नान-ध्यान करने के उपरांत उनके सारी कष्टों का निवारण होता है तथा आसपास के पंचायतों के सनातनी संस्कृति के लोग अपने सारे कार्य का श्राद्ध कर्म, पूजा पाठ,मूर्ति विसर्जन आदि विभिन्न धार्मिक कार्यों के लिए लोग तालाब का उपयोग करते हैं।यहां यह जानकारी देना भी आवश्यक है तालाब में स्नान-ध्यान करने से घाव-घोष, चर्मरोग इत्यादि भी दूर होते हैं।इसके कारण इस तालाब में श्रद्धालु विशेषकर महिलाएं एवं बच्चों का आगमन होता रहता है एवं वर्षा,गर्मी के दिनों में आगंतुक श्रद्धालुओं का स्थान-ध्यान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः उक्त स्थल पर सिढी-सह- घाट का निर्माण, यात्री सेड का निर्माण और स्नानागार एवं वस्त्र बदलने का कमर निर्माण की मांग भाजपा के द्वारा किया गया है।

चितलो पहाड़िया टोला में फाइनल मैच का उद्घाटन किस्टू सोरेन एवं जामु मरांडी ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया.

0

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के चितलो पहाड़िया टोला में फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष किस्टू सोरेन एवं जिला मंत्री जामु मरांडी ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया। फाइनल मैच जय झारखंड क्लब बासु एवं सी आर 7धनघरा के बीच शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच घमासान खेल हुआ अंत में झारखंड क्लब बासु टीम ने बाजी मारी और प्रथम पुरुस्कार अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा 30हजार एवं 25हजार देकर सम्मानित किया। मौके पर शिवप्रसाद पहाड़िया, सुनिल पहाड़िया, बामना पहाड़िया, कालू पहाड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।