करियर काउंसलिंग में छात्रों को मिला मार्गदर्शन

0

जागता झारखंड संवाददाता प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़: स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए गुरुवार को करियर गाइड व काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ग ग्याहरवी एवं बारहवीं के बच्चों को आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मोटिवेशनल स्पीकर एवं शिक्षाविद श्री सौरभ चौधरी एवं विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी जी ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते हैं, उनके लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर को जानना अतिआवश्यक है जिनमे कारण, वेतन, इज्जत, जॉब सिक्योरिटी, हेल्थ इश्यू, आत्म विश्वास एवं परिस्थिति आदि शामिल है। करियर काउंसलिंग का पहला लक्ष्य छात्र से यह पूछना है कि किसी विशेष पाठ्यक्रम को वे क्यों अपनाना चाहते हैं। उनके शब्दों में कभी कभी कोई बच्चा करियर बनाना चाहता है, इसलिए नही कि उसमे उनकी रुचि है, वरन या तो साथियों या माता पिता के दबाव के कारण। ऐसे मामले में पहले हमे यह समझने की जरूरत है की वे क्या करना चाहते हैं। यह जानना महत्वपूर्ण है ताकि हम बच्चों को सही रास्ता चुनने में मदद कर सकें।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने छात्रों से मार्गदर्शन व काउंसलिंग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिंदिता तिवारी एवं अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here