स्वयं से शौचालय का निर्माण कराने वाले लाभुकों के खाते में पहुंचा प्रोत्साहन राशि

0

पाकुड़, महेशपुर व पाकुड़िया के 44 लाभुकों के खाते में किया गया 12-12 हजार का भुगतान

उपायुक्त ने कहा योजना का लाभ उठाते हुए कराएं शौचालय का निर्माण

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा स्वयं से शौचालय का निर्माण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहित किया गया है। जिले के वैसे लाभुक जिन्होंने स्वयं शौचालय का निर्माण कराया है, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके खाते में 12000 की राशि प्रदान की गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव ने पाकुड़, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के 44 लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए उनके खाते में 12000-12000 रूपए की राशि प्रदान की गई है। कार्यपालक अभियंता श्री राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा स्वयं से शौचालय का निर्माण किया जाना है उनके खाते में सीधे 12000 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। शौचालय का लाभ लेने के लिए अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड समन्वयक एवं कनीय अभियंता से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रखंडों के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है। पाकुड़ प्रखंड के लिए 9006956120 पर संपर्क स्थापित कर शौचालय निर्माण कराया जा सकता हैं। इसके अलावा हिरणपुर प्रखंड के लिए 6203783879, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिए 6205399290, अमड़ापाड़ा प्रखंड के लिए 6299442535, महेशपुर प्रखंड के लिए 9798383329, पाकुड़िया प्रखंड के लिए 8809588215 नंबर जारी किया गया है।उपायुक्त वरुण रंजन ने योजना का लाभ उठाते हुए शौचालय निर्माण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वयं से शौचालय का निर्माण कराने पर विभाग द्वारा प्रोत्साहित करते हुए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उपायुक्त ने लोगों को शौचालय निर्माण कराने के साथ-साथ उसका उपयोग करने की भी अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here