हरिणडंगा उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से किया गया जागरूक

0

ड्राइविंग लाइसेंस चालक दक्षता जाँच में आये आवेदकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक एवं पम्पलेट का किया गया वितरण

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग के निर्देशानुसार पाकुड़ शहर स्थित हरिणडंगा उच्च विद्यालय मालपहाडी रोड के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन करने जैसे की बिना हेलमेट के (ड्राइवर व को पस्सेंजर) वाहन न चलाने, बिना शीट बेल्ट लगाए कार एवं अन्य चार पहिया वाहन न चलाने एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों का अनुपालन करने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। इस दौरान स्कूल के सभी विद्यार्थी एवं विद्यालय के कर्मी एवं शिक्षक को गाड़ी का परिचालन करते समय गाड़ी के आगे पीछे का नंबर प्लेट परिवहन विभाग के नियमानुसार अवश्य लगाने एवं तथा हेलमेट आईएसआई मार्क का ही लगाने, वाहन की गति सड़क के नियमानुसार रखने एवं अन्य यातायात नियमानुसार सभी सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। जिला पाकुड़ मे माह जनवरी 2023 से जून -2023 तक कुल-41 सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमे कुल-34 लोगो की जान गई और कुल-16 लोग गंभीर रूप से घायल है जो की पिछले साल 2022 की तुलना में रोड एक्सीडेंट में बढ़ोतरी हुई है। इस दुर्घटना में मरने वाले लोगो की उम्र की बात करें तो 21-35 उम्र के सबसे ज्यादा वाहन चालक है। इसका बचाओ का एक ही उपाय है सभी यातायात का नियमों का पालन करें और सजग रहे। प्रायः दिन देखा जा रहा है की पाकुड़ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने के कारण वाहन चालक खासकर दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर किसी अन्य बड़े वाहन की चपेट में आ जाते है, जिससे की उनकी जान चली जाती है।
हिट एंड रन की केस वर्ष -22 एवं माह मई -2023 तक कुल-15 मामले आये है। जिसमें सभी आवेदक /आश्रितो को 200000/- की मुआवजा राशि देने को लेकर अनुशंसा की गई है, और जनरल इन्शुरेंस कंपनी मुंबई के द्वारा जल्द ही सभी आश्रितो के खाते में मुआवजा की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसको लेकर सड़क सुरक्षा के सदस्य कार्य कर रहे हैं एवं आपदा प्रबंधन के मिलने वाले मुआवजा के साथ ही गुड सेमीरिटर्न्स के राज्य सरकार द्वारा 2000 रुपया एवं परिवहन राज्य मंत्रालय द्वारा 5000 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र देने के प्रावधान के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

एक नजर सुरक्षा की ओर

बारिश के मौसम वाहन चलाते समय मुख्य बातों का रखे ध्यान नहीं तो दुर्घटना के होंगे शिकार

  1. मोटरसाइकिल चलाते समय फुल स्कल प्रोटेक्शन का हेलमेट का उपयोग जरुरी है।
  2. आगे और पीछे बैठे (ड्राइवर / पीछे बैठे) दोनों को ही आवश्यक रूप से हेलमेट का उपयोग करना चाहिए।
  3. मोटरसाइकिल का ब्रेक को हमेशा चेक कराते रहे l
  4. मोटरसाइकिल चलाते समय बारिश से बचने के लिए छाता का उपयोग न करें ड्राइव करते वक्त रेनकोर्ट का ही उपयोग करें।
  5. मोटरसाइकिल का हेड लाइट अवश्यकता अनुसार ही हाई बीम पर रखे अन्यथा लो बीम पर चलायें। अगर मोटरसाइकिल का हेड लाइट उपयोग करने से तेज बारिश में सामने से आने वाले वाहन की दिशा का पता चलता है की उसका वाहन का क्या प्रकार है।
  6. वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखे।
  7. मोटरसाइकिल का टायर की जांच करें की टायर मे गृप है या खत्म हो गया है। अगर गृप खत्म हो गया है तो टायर को तुरंत बदले ।
  8. *मोटर साइकिल का गति हमेशा सिमित रखें
  9. ओवरटेक करने से बचे।
  10. रोड में अगर बहुत सारा पानी हो तो वाहन की गति तुरंत कम करें और वाहन को रोड के अनुसार ये देखे की रोड में कही कोई गढ़ढा तो नहीं है जिसमें पानी भर गया है इसका ध्यान दे।
  11. जूता जरूर पहने एवं अन्य रोड सेफ्टी की जरुरी बातो, रोड साइनेज का भी ध्यान जरूर रखे।इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक एवं सड़क सुरक्षा के कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here