विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया 75 वां स्थापना दिवस

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यार्थी परिषद पाकुड़ नगर के नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर झंडोत्तोलन किया व एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से 8 टीमों ने भाग लिया है।विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अमित सहा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष के अमृत महोत्सव को मना रही है । आजादी के बाद 1949 में पंजीकृत होने के बाद से ही विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों का कार्य करते आ रही है। विद्यार्थी परिषद ने देश के अनेकों संवेदनशील मुद्दे जैसे कि बांग्लादेशी घुसपैठ ,जेएनयू कैंपस में देश विरोधी ताकतों ,आतंकवाद के विरोध में अपनी आवाज को बुलंद की है।
विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण के साथ राष्ट्र को पुनर्निर्माण करने की सोच के साथ कार्य कर रही है।नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा ने बताया कि देश और समाज के सामने आने वाली प्रत्येक समस्याओं आपदाओं के साथ निपटने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते हैं ।मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पांडे ,सत्यम भगत,सह नगर मंत्री मान्यता भगत,सानू राज,प्रियंका,प्रिय,निशा,गोविंद,रमेश, तन्मय साथ ही पूर्व कार्यकर्ता के रूप में अनिकेत गोस्वामी,हिसाबी रॉय, सम्पा साहा,विवेकानंद तिवारी,अनुग्रहित साहा,अशोक वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here