उधवा में फिर से लगी आग मवेशी, नगदी समेत तीन घर जलकर राख

0



जागता झारखंड संवाददाता/उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी उधवा पंचायत के हरेराम टोला में शनिवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से मवेशी व नगदी समेत तीन घर जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार हरे राम टोला गांव निवासी सुमन महतो की पत्नी दोपहर करीब 12 बजे अपने रसोईघर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के क्रम में वहा किसी काम से बाहर निकली इसी बीच अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की चपेट में सनठी से बना हुआ घर पर जल गई। देखते ही देखते आग विकाल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के विफल महतो के घर को अपने चपेट में ले लिया। वहीं संतोष महतो की घर आंशिक रूप से जली है। इधर आग लगने की खबर सुनते हैं गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं ग्रामीणों ने आग लगी की सूचना राधानगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचा। दमकल गाड़ी एवं ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह काबू पर पाया जा सके। पीड़ित सुमन महतो ने बताया की उनके एक कमरा, तीन बकरी, नगद 70 हजार रुपए तीन साइकिल, एक टीवी, सेंटरिंग का सारा सामान, सोना चांदी से बना जेवरात चावल कपड़ा सहित जरूरी अन्य सामान जल गया है। वहीं पीड़ित विफल महतो ने बताया कि उनके एक कमरा, टीवी, साइकिल, नगद पचास हजार रुपए, सोना व चांदी से बने जेवरात, चावल, दाल, कपड़ा, चौकी, पलंग खाट सहित अन्य समान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से मदद की गौहर लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here