जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा : साइबर अपराध के विरुद्ध कर्माटाड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि जामताड़ा के विभिन्न थाना क्षेत्र में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। इसी क्रम में सूचना मिलने पर कर्माटाड़ थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित बिजली सब स्टेशन के समीप डांगाल में छापामारी कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे चार अपराधियों को रंगे हाथों दबोचा गया।मामले में जामताड़ा साइबर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान, पुलिस निरीक्षक हीरालाल महतो, सहायक अवर निरीक्षक स्टेशन हेम्ब्रम तथा पुलिस बल को शामिल करते हुए कर्माटांड़ थाना क्षेत्र बरमसिया स्थित बिजली सब स्टेशन के पास साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर सुहेल अंसारी (21), भादुव मंडल (24), इकरामुल अंसारी (26), रमजान अंसारी (32) को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।ये अपराधी आधार कार्ड अपडेट करने का कस्टमर को उनके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर एपीके फाइल भेज कर इंस्टॉल कराकर अपना आधार और मोबाइल नंबर डिटेल डलवाकर उनका मोबाइल का स्क्रीन हैक कर ई वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करता था।इनका कार्य क्षेत्र मूलत पश्चिम बंगाल ,बिहार और उड़ीसा हुआ करता था।
