Search
Close this search box.

जामा मस्जिद रोड हजारीबाग में हुई दीनी व रूहानी सभा सामाजिक सौहार्द पर दिया गया जोर चर्चित इस्लामी स्कॉलर उलेमा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने सामाजिक एकता और संवैधानिक मूल्यों पर दिया जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता हजारीबाग: जामा मस्जिद रोड स्थित खान सामा गली में मोहम्मद शकील बिहारी के आवास पर एक शानदार दीनी और रूहानी सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध इस्लामी स्कॉलर उलेमा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने मुल्क के मौजूदा हालात और सामाजिक सौहार्द पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा हिंदुस्तान एक प्रजातांत्रिक देश है और यहां हर नागरिक को अपने तरीके से जीवन जीने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। हमें चाहिए कि हम एक-दूसरे के धर्म में दखल न दें और आपसी भाईचारे को बनाए रखें। वक्फ बोर्ड बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सभी धर्मों के लोगों की भावनाओं का सम्मान करे और देश में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करे। उन्होंने गरीबी बेरोजगारी और शिक्षा जैसी समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही और कहा कि हमें इन मुद्दों पर फोकस करना चाहिए न कि धार्मिक मामलों में उलझना चाहिए। सभा में मुफ्ती जलील सादी, इकबाल दानिश, ज़फर अकिल, मोहम्मद शमीम खान, मोहम्मद अकील खान, मोहम्मद इमरान सिद्दीकी समेत दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए। सभा के अंत में आयोजक मोहम्मद शकील बिहारी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए सभा का समापन किया।यह सभा आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता और धार्मिक सहिष्णुता का बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आई।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि