Search
Close this search box.

ज्योति मल्होत्रा को चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए:– अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता हजारीबाग : अपने आवास रोमी चौक , हजारीबाग़ से प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने मीडिया को संबोधित करते हुए फरमाया के:– हिंदुस्तान के हर गद्दार को फांसी कि सजा देनी चाहिए। यह कितनी अफसोसनाक बात है, क्या हमारे मुल्के हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की खुफिया बातें और ठिकाने हिंदुस्तान के दुश्मन मुल्क तक पहुंचाना देशद्रोही नहीं तो कहां कि देश भक्ति है। यह कितनी बेशर्मी की बात हो सकती है। यदि ज्योति मल्होत्रा का जुर्म साबित हो जाता है, तो उन्हें फांसी के फंदे पर ज़रूर-ज़रूर पहुंचना चाहिए। क्योंकि हमारे मुल्क ए हिंदुस्तान में वह सिलसिला बंद होना चाहिए जो जासूसों ने जारी कर रखा है। बहरहाल वतन से गद्दारी, अपने मुल्क से गद्दारी किसी भी सूरत में माफ नहीं की जानी चाहिए। वतन से गद्दारी बहुत-बड़ा जुर्म है। जो माफी के हरगिज काबिल नहीं है। मेरी आग्रह हुकूमत ए हिन्द से यह है कि वह ज्योति मल्होत्रा को चौराहे पर फांसी की सजा देकर उन्हें उनके जुर्म का बदला देकर पूरी दुनिया के लिए इबरत हासिल करने का मौका मिलना चाहिए। ताकि आइंदा इस तरह का कोई जुर्म करने के लिए हजार बार भी ना सोच पाए।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि