जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली :दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के थाना गोकलपुरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है गोकलपुरी पुलिस टीम ने तीन सक्रिय और शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों पर बड़ा अंकुश लगा है पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चार चोरी के मोबाइल फोन अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली दो चोरी की मोटरसाइकिल अपराध करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बटन वाले दो चाकू बरामद किए हैं साथ ही इनकी गिरफ्तारी से 10 अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है 27/5/2025 को शिकायतकर्ता गौरव पुत्र विजय कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी भागीरथी विहार ने थाना गोकलपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह नाला रोड भागीरथी विहार से फोन पर बात करतें करते पैदल गुजर रहा था वाटर प्लांट के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गए मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया मामले की जांच के दौरान इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार एस एच ओ पुलिस स्टेशन गोकलपुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई टीम में सब इंस्पेक्टर सावन ए एस आई गजराज सिंह हेड कांस्टेबल अनुज कुमार हेड कांस्टेबल अरुण कुमार हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कांस्टेबल रोहित कांस्टेबल हितेश शामिल थे टीम ने एसीपी दीपक चंद्र की देखरेख में कार्य करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से स्कैन विश्लेषण कर रहे थे तभी एक और मामला सामने आया 26 जून 2025 को एक और मामला दर्ज किया गया जिसमें शिकायतकर्ता उत्तर कुमार पुत्र बसंत लाल उम्र 35 वर्ष निवासी डी ब्लॉक गोकलपुरी मंगल बाजार के रास्ते से गुजर रहा था तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से और जमीनी स्तर पर तैनात मुख्य विरोध से भी गुप्त सूचना एकत्र की गई मुखवीरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने तीन झपट मारो की पहचान की खालिद पुत्र मोहम्मद सोहराब उम्र 24 वर्ष निवासी गली नंबर 16 नया मुस्तफाबाद दूसरा मोहम्मद जैद उर्फ जेडी उम्र 23 वर्ष पुत्र अखिल निवासी गली नंबर 7 बाबू नगर मुस्तफाबाद तीसरा आशु उर्फ नोदी पुत्र फरमान हुसैन उम्र 21 वर्ष पुराना मुस्तफाबाद दिल्ली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में पुलिस बैरिकेड लगाकर जांच शुरू की सीसीटीवी में पहचान और मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की दो मोटरसाइकिल दो बटन वाले चाकू बरामद किए साथ ही इनकी गिरफ्तारी से 10 अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है
