मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता ने रक्त दान कर शिविर का किया शुभारंभ ।
जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज : उमा अमृता फाउंडेशन ने रविवार को सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष रक्तदान शिविर लगाया।मिली जानकारी अनुसार आठ यूनिट रक्तदान अधिकोष में करवाया गया।जिसमें 6 यूनिट रक्तदान शिविर में और 2 यूनिट रक्तदान सीधे पेशेंट को दिया गया। संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने कहा प्रत्येक रविवार को या समय-समय पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार करती रहेगी। वही मुख्य अतिथि के रूप में साहिबगंज जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।अन्य रक्तदाता प्रदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार शाह, पवन मंडल, अमितेश कुमार यादव, विजय कुमार महतो, अजीत कुमार एवं अमित कुमार शामिल थे।इस मौके पर संस्था के विक्रम झा , वर्षा गुप्ता , श्री राम यादव , सदर अस्पताल टेक्नीशियन शुभम गोस्वामी , रणधीर कुमार , प्रदीप कुमार सिंह,मनीष एवं अन्य लोग मौजूद थे।
