
जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । मृतका के पिता के अनुसार पारा शिक्षक रामविलास उरांव और उनकी पत्नी सूरजमुनि देवी (उम्र 38 वर्ष) के बीच किसी मामूली बात पर कहां सुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर रामविलास ने नशे की हालत में आपा खो दिया और लाठी-डंडों से पत्नी की बर्बरता पूर्वक पिटाई शुरू कर दी । हमलावर पति ने पत्नी को तब तक पिता जब तक वह अधमरी नहीं हो गई। गंभीर रूप से घायल सूरज मुनि को तत्काल इलाज के लिए घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति रामविलास उरांव को गिरफ्तार कर लिया ।इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है । वही रितिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगे की कानूनी की कार्रवाई की जा रही है ।










