जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़: बुधवार को फिर अज़हर इस्लाम के आवास पर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों से लोगों ने आकर अपनी समस्याएं साझा कीं। चांचकी, संग्रामपुर पंचायत, अब्दुल कलाम आजाद चौक, कालिकापुर समेत कई अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने जनहित से जुड़ी कई अहम मुद्दों को हमारे समक्ष रखा। खुशी की बात है कि कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, और बाकी समस्याओं को भी जल्द से जल्द हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है। आप सभी के सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद।

