जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। बीडीओ प्रतिमा कुमारी के द्वारा प्रखंड के मसमानो पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया इस क्रम में बीडीओ ने मनरेगा से संचालित बागवानी मिशन के तहत संचालित बागवानी मिशन से लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया पौधों की सुरक्षा एवं बागवानी की देखरेख का दिशा निर्देश लाभुकों को दी गई पंचायत में भ्रमण के क्रम में बीडीओ प्रतिमा कुमारी प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण की निरीक्षण के दौरान आवास के लाभूको को समय पर आवास निर्माण करने का निर्देश दिया गया बीडीओ ने लाभुक गीता देवी, फेकनी देवी, लालो देवी, आशा देवी, माँगा उरांव रुपेश राम, त्रिलोक नाथ सहित अन्य लाभुकों का आवास का निरीक्षण किया।



